News
UP VidhanSabha Winter Session: सपा नेताओं ने नई नियमावली का किया विरोध, काले कपड़े पहनकर पहुंचे
Published
10 महीना agoon
By
News DeskUP VidhanSabha Winter Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन था। इस मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने नई नियमावली का विरोध किया और सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे।
सपा विधायकों ने नई नियमावली का विरोध करने के लिए काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे सपा के नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नई नियमावली लोकतंत्र को कुचलने वाली है। UP VidhanSabha Winter Session: उन्होंने कहा कि इस नियमावली में विपक्ष के सदस्यों की आवाज को दबाने की कोशिश की गई है।
UP VidhanSabha Winter Session: नई नियमावली के खिलाफ नारेबाजी
अखिलेश यादव ने कहा, “इस नियमावली में विपक्ष के सदस्यों को सदन में बैनर-पोस्टर लगाने, नारेबाजी करने और प्रश्न पूछने पर रोक लगा दी गई है। यह लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास है।”
सपा विधायकों ने सदन में नई नियमावली के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार को इस नियमावली को वापस लेने की मांग की।
सदन की कार्यवाही कुछ देर बाधित
सदन में हुई बहस के दौरान सपा विधायकों ने सरकार पर कई आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम रही है।
सपा विधायकों के विरोध के बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए बाधित रही। बाद में सदन की कार्यवाही शुरू हुई और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट का प्राक्कलन पेश किया।