News
Uri Terrorist Operation: 13 दिन में तीसरी मुठभेड़! LoC पर आतंकों की घुसपैठ नाकाम, उरी में एक जवान शहीद

Published
1 सप्ताह agoon
By
News Desk
Uri Terrorist Operation: उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में LoC के करीब आज 13 अगस्त यानी बुधवार सुबह भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हो गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया है। पिछले 13 दिनों से लगातार चल रही आतंकियों से सेना की यह तीसरी मुठभेड़ हुई है।
बीते 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। ( Uri Terrorist Operation) इस दौरान आतंकवादियों ने सेना पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी और यहां भी सर्चिंग जारी है। बता दे, 1 अगस्त से कुलगाम के अखल जंगलों में आतंकवादियों की खोज में निरंतर सर्चिंग चल रही है। यहां 2 जवान शहीद हुए हैं और 9 जवान घायल हैं। साथ ही दो आतंकों को भी मार गिराया गया है।
Also Read –India China issue: भारत-चीन संबंधों में नई शुरुआत, 4 साल बाद फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, PM मोदी के दौरे से पहले पिघल रही बर्फ
सुरक्षाबलों ने 2 अगस्त की सुबह पुलवामा के आतंकी हारिस नजीर डार को मौत के घाट उतारा था। वो C-कैटेगरी का आतंकवादी था। हारिस उन 14 लोकल आतंकवादियों की सूची में था, जिनके नाम खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को उजागर हुआ था।
Uri Terrorist Operation: 1 अगस्त को सर्च ऑपरेशन में आतंकवादियों ने फायरिंग की
एक अधिकारी के मुताबिक, इलाके में आतंकी गतिविधि की गुप्त जानकारी मिलने के बाद 1 अगस्त की शाम सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। इसके बाद मुठभेड़ हुई थी। जंगल में अभी और कितने आतंकवादी छिपे हैं, फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Also Read –Voting Rights March: 17 अगस्त से बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोट अधिकार यात्रा’: 3 दिनों में 23 जिलों का दौरा, जनता से करेंगे सीधा संवाद!
बता दे, बीते 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के अंतर्गत, लिडवास के जंगलों में पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकियों को मार गिराया था। 31 जुलाई को पुंछ में LoC के पास दो और आतंकी घुसपैठ के दौरान मार दिए गए थे।
14 आतंकवादियों में 7 ढेर, 7 की तलाश जारी
सुरक्षाबलों ने जिन 14 आतंकियों की सूची जारी की थी, उनमें से अब तक 7 मार गिराए जा चुके हैं। हारिस नजीर को छोड़कर, बचे 6 आतंकी मई में शोपियां और पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान मौत के घाट उतार दिए गए थे।
28 जुलाई को पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सहित 3 आतंकवादियों को मारा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘ऑपरेशन महादेव’ की सफलता पर अगले ही दिन 29 जुलाई को पहलगाम हमले के आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को इन्हें ढेर कर दिया गया था। ढेर हुए आतंकों के नाम सुलेमान, अफगान और जिब्रान हैं। ये तीनों आतंकवादी पहलगाम हमले में मुख्य रूप से शामिल थे। शाह ने जानकारी में ये भी बताया, ‘पाकिस्तानी वोटर ID और पाकिस्तानी चॉकलेट्स से पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की पहचान की। हमले के दिन ही प्लानिंग की गयी थी। हमारे पास इसके स्पष्ट सबूत मौजूद हैं।’ उन्होंने बताया कि आतंकियों की सहायता करने वाले 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
You may like
Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वालों का एनकाउंटर, पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
Delhi school bomb threat: दिल्ली के स्कूल में फिर बम धमकी! द्वारका सेक्टर-7 का स्कूल खाली कराया गया
Ganesh Chaturthi Delhi NCR: दिल्ली में इन जगहों पर लगता है गणेश चतुर्थी पर भव्य मेला, डांडिया और खरीदारी से मचती है धूम
Free Ration: बड़ी खबर! इतने करोड़ लोगों का बंद हो जाएगा मुफ्त राशन, सरकार का ऐलान
CAA-NRC violence: यूपी सरकार को बड़ा झटका! CAA-NRC में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को दी बड़ी राहत, संपत्ति वसूली पर रोक
PM Modi high-level meeting: PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, मंत्रियों-अर्थशास्त्रियों संग बैठक में हुई ‘नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म’ पर चर्चा