News
Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा हादसा, खाई में गिरी यात्रियों से खचाखच भरी बस; 7 की मौत

Published
10 महीना agoon
By
News Desk
Uttarakhand: उत्तराखंड में सोमवार सुबह बड़ा बस हादसा हुआ। अल्मोड़ा जिले में सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास रानीखेत जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिस खाई बस गिरी है, लगभग उसकी गहराई 100 मीटर से अधिक है।
घटना में करीब 7 से अधिक लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। पुलिस, प्रशासन ने रेस्क्यू का काम तेज कर दिया है। (Uttarakhand) रामनगर और अल्मोड़ा से एंबुलेंस मौके पर रवाना हो गई है। रामनगर और सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों के उपचार के लिए तैयारी की जा रही है।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया एंबुलेंस भेज दी गयी है। एसडीएम व पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं। (Uttarakhand) राहत बचाव का तेजी से किया जा रहा है। पांच यात्रियों के मौत की सूचना आ रही है। रेस्क्यू के बाद ही सही आंकड़े आएंगे।

Uttarakhand: बस में 40 यात्री थे सवार
सोमवार की सुबह रामनगर से एक बस रानीखेत की ओर को जा रही थी। मारचुला के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।
मैदान को बढ़ी भीड़, सीट को मारामारी
कोटद्वार: दीपावली संपन्न होने के बाद प्रवासियों के वापस मैदान की ओर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में दिल्ली, देहरादून, गुरुग्राम सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है। रूट पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज की ओर से अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है।

रविवार को बस में सीट पहले पाने के लिए यात्रियों में मारामारी देखने को मिली। दीपावली त्योहार बनाने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव पहुंचे थे। (Uttarakhand) पांच दिन पूर्व जहां पहाड़ जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला। वहीं, अब दीपावली के बाद मैदान की ओर लौटने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। रविवार सुबह से ही पहाड़ से यात्रियों से भरे वाहन कोटद्वार पहुंच रहे थे। यहां से दिल्ली, देहरादून, गुरुग्राम सहित अन्य क्षेत्रों को जाने के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

अड्डे से सड़क पर आते ही वाहनों की सीट फुल हो जा रही थी। यहां तक की कई यात्री खिड़की के रास्ते सामान डालकर सीट घेरने का भी प्रयास करते हुए नजर आए। सबसे अधिक परेशानी परिवार के साथ सफर करने वाले लोगों को उठानी पड़ी। कई लोगों को निजी वाहन बुक कर आवागमन करना पड़ा। (Uttarakhand) हालांकि, मैदान के लिए कई रूटों पर उत्तर प्रदेश की बसों का संचालन होने से यात्रियों को काफी राहत मिली। देहरादून के लिए भी काफी भीड़ देखने को मिली। देहरादून के लिए बढ़ी भीड़ को देख मैक्स वाहन चालकों के चेहरे खिल गए थे।
You may like
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला
Pingback: Khalistani: मंदिर में घुसकर हिंदुओं को मारा... कनाडा में खालिस्तानियों की करतूत पर ट्रूडो ने बहाए घड़िया