News
Varun Dhawan: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के खिलाफ हैं वरुण धवन, कहा- ‘हादसे के लिए एक इंसान दोषी नहीं’

Published
5 महीना agoon
By
News Desk
Varun Dhawan: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ना सिर्फ साउथ सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड में भी खलबली मच गई है. एक्टर के फैंस तो बवाल मचा ही रहे हैं, वहीं अब एक्टर वरुण धवन भी अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आ गए हैं. उनका कहना है कि इसके लिए किसी भी एक इंसान को दोष नहीं दिया जा सकता.
Varun Dhawan: वरुण धवन ने किया अल्लू अर्जुन को सपोर्ट
दरअसल वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ में बिजी चल रहे हैं. जो जल्द पर्दे पर दस्तक देगी. हाल ही में एक्टर इसके एक प्रमोशन इवेंट में पहुंचे. (Varun Dhawan) जहां उन्होंने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बात की. उन्होंने कहा कि, सेफ्टी या कोई भी चीज सिर्फ एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता. क्योंकि हमारे आसपास और भी बहुत से लोग होते हैं. (Varun Dhawan) जो हादसा हुआ वो बहुत ही दर्दनाक है, परिवार के साथ मेरी सांत्वनी है. लेकिन आप इसके लिए किसी एक इंसान को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं.

क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि ये पूरा मामला 4 दिसंबर का है. जब हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी. उस दौरान थिएटर में अचानक भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 35 वर्षीय एक महिला की जान चली गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. (Varun Dhawan) अब इस मामले में शिकायत दर्द होने के बाद शुक्रवार की सुबह अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है.
5 दिसंबर को रिलीज हुई थी ‘पुष्पा 2’
अल्लू अर्जन साउथ के सुपरस्टार एक्टर हैं. जो इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में शानदार कलेक्शन कर लिया है.

इस फिल्म में नजर आएंगे वरुण धवन
बताते चलें कि वरुण धवन जल्दी ही फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म में एक्टर का एक बार फिर एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. फैंस इसका ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
You may like
kolkata News: होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, आनन-फानन में बिल्डिंग से कूदकर लोगों ने बचाई जान
Char Dham Yatra: आज से शुरू हुई आस्था की पवित्र यात्रा, शुभ मूहुर्त में खुले कपाट
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार