News
Varun Dhawan: समय रैना के शो को लेकर वरुण धवन पहले ही कर चुके थे भविष्यवाणी, कहा- ‘यह पक्का क्रॉसफायर होगा’

Published
1 महीना agoon
By
News Desk
Varun Dhawan: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हर जगह बवाल मचा हुआ है। (Varun Dhawan) इस विवाद के बीच वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता यह बता रहे हैं कि उन्होंने इस शो का हिस्सा ना बनने का क्यों फैसला किया। यह बातचीत वह रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कर रहे हैं।

Varun Dhawan: समय रैना के शो में क्यों नहीं जाना चाहते थे वरुण?
रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जब वरुण से कॉमेडी और उसकी लोकप्रियता के बारे में पूछा गया, तब वरुण ने साझा किया कि उन्हें ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। (Varun Dhawan) हालांकि, वरुण ने इस शो में ना जाने का फैसला लिया। अभिनेता ने कहा, “उन्होंने मुझे शो में आने के लिए कहा और ईमानदारी से कहूं तो मैं इसमें जाना पसंद करूंगा, लेकिन मेरी चिंता यह है कि इससे उनके शो पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इस तरह के हास्य से आप जितने अधिक लोगों की नजर में आते हैं, कभी-कभी यह क्रॉसफायर बन जाता है।”
वरुण पहले ही कह चुके थे क्रॉसफायर की बात
वरुण के इतना कहने के बाद रणवीर ने उन्हें फिर से विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया, यह बताते हुए कि उनकी उपस्थिति कितनी मनोरंजक होगी। हालांकि, वरुण अपनी बात पर अड़े रहें। हालांकि, वरुण ने कहा कि जबकि उन्हें व्यक्तिगत रूप से शो के हास्य से कोई समस्या नहीं थी, उनकी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के लिए एक जोखिम भरा कदम होगा। उन्होंने कहा, “मैं इसे तुरंत करूंगा। मैं अपने लिए चिंतित नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि जिन टीमों के साथ मैं काम करता हूं, उन्हें चिंता हो सकती है। मुझे इसे तब करना होगा जब मैं किसी चीज का प्रचार नहीं कर रहा हूं, क्योंकि यह पक्का क्रॉसफायर होगा।”

ये है पूरा मामला
दरअसल, समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से पूरे देश में उनका विरोध होने लगा। ‘ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ ने समय रैना उनके शो और रणवीर इलाहाबादिया पर बैन लगाने की बात कही और उन पर कानूनी एक्शन भी लेने का आग्रह किया। हालांकि, इस विवाद को लेकर इलाहाबादिया माफी भी मांग चुके हैं।
You may like
King Movie: दीपिका पादुकोण या करीना कपूर? ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ कौन सी अभिनेत्री आएंगी नजर
Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन कर रहे हैं श्रीलीला को डेट! एक्टर की मां ने वीडियो में कहा…
Stranger Things 5: भारत में कब रिलीज होगी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’, मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट
Hina khan Instagram: हिना खान की कैंसर से टूटी हिम्मत! पोस्ट में दिखी इमोशमल, लिखा- समय…
IIFA 2025 Boney Kapoor: 69 के बोनी कपूर ने किया 28 साल छोटी एक्ट्रेस से फ्लर्ट, बोले- इनके ग्लैमर का असर…
Sonakshi Sinha: ‘जटाधारा’ से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं सोनाक्षी, महिला दिवस पर सामने आई पहली झलक