News
Pushpa 2: से डरे विक्की कौशल? बदल सकती है ‘छावा’ की रिलीज डेट
Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Pushpa 2: विक्की कौशल पीरियड ड्रामा फिल्म छावा लेकर आ रहे हैं. फिल्म का टीजक रिलीज हो चुका है जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म पहले 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी मगर अब रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म को पोस्टपोन करने का मेकर्स मन बना रहे हैं क्योंकि वो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से क्लैश नहीं करना चाहते हैं.
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं छावा की रिलीज डेट 6 दिसंबर है तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी. (Pushpa 2) क्लैश से बचने के लिए छावा के मेकर्स ने पोस्टपोन करने का फैसला लिया है ताकि दोनों ही फिल्में अच्छा कलेक्शन कर सकें.

Pushpa 2: कब हो सकती है रिलीज
रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स छावा को पोस्टपोन करके अगले साल जनवरी में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक पोस्टपोन को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. अगर छावा को पोस्टपोन किया जाता है तो इससे बॉक्स ऑफिस पर इसे फायदा होगा.
प्रोडक्शन टीम फिल्म को कम भीड़-भाड़ वाली रिलीज डेट देना चाहती है, जिससे यह किसी दूसरी रिलीज़ के साथ क्लैश किए बिना दर्शकों की रुचि को आकर्षित कर सके. (Pushpa 2) वो 2025 की शुरुआत की तारीख पर विचार कर रहे हैं, जिसमें जनवरी को टॉप ऑप्शन माना जा रहा है, ताकि फिल्म को अपने दम पर खड़ा होने का एक मजबूत मौका मिले.

लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी के बहादुर पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और संघर्षों के बारे में बताती है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे. वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म में विक्की कौशल की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. विक्की और रश्मिका के अलावा संभाजी की सौतेली माँ सोयराबाई की भूमिका में दिव्या दत्ता और मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में अक्षय खन्ना भी शामिल हैं.
You may like

Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 से बाहर हुए प्रणित मोरे, मृदुल सुनकर हुए हैरान, देखें

Jyoti Singh Bihar Electiojn Result 2025: जेल चले जाएंगे…, हार की बौखलाहट में ये क्या बोल गयीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति? लगाए आरोप

Bihar Election Result 2025: करारी हार के बाग कांग्रेस में मचा गदर, आपस में ही लड़ भिड़ बैठे

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 में भोजपुरी सुपरस्टर्स का ‘स्टारडम’ फेल या हिट… यहां जानें कौन मार रहा बाजी, जल्द होगा किस्मत का फैसला!

Bihar Election 2025: अब बंगाल की बारी है…. बिहार में NDA की बंपर बढ़त पर दहाड़े गिरिराज सिंह

Amit Shah Meeting on 10/11 Delhi Blast: पाकिस्तान क्रिकेट फिर तबाह! इस्लामाबाद ब्लास्ट से दहशत, श्रीलंका के 8 खिलाड़ियों ने छोड़ा दौरा!







Pingback: J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, 370 मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत - भार
Pingback: Salman Khan: सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार; पांच करोड़ की फिरौती भी मांगी थी - भारत