News
Pushpa 2: से डरे विक्की कौशल? बदल सकती है ‘छावा’ की रिलीज डेट

Published
5 महीना agoon
By
News Desk
Pushpa 2: विक्की कौशल पीरियड ड्रामा फिल्म छावा लेकर आ रहे हैं. फिल्म का टीजक रिलीज हो चुका है जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म पहले 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी मगर अब रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म को पोस्टपोन करने का मेकर्स मन बना रहे हैं क्योंकि वो अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से क्लैश नहीं करना चाहते हैं.
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 इसी साल 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. वहीं छावा की रिलीज डेट 6 दिसंबर है तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर होगी. (Pushpa 2) क्लैश से बचने के लिए छावा के मेकर्स ने पोस्टपोन करने का फैसला लिया है ताकि दोनों ही फिल्में अच्छा कलेक्शन कर सकें.

Pushpa 2: कब हो सकती है रिलीज
रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स छावा को पोस्टपोन करके अगले साल जनवरी में रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी तक पोस्टपोन को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. अगर छावा को पोस्टपोन किया जाता है तो इससे बॉक्स ऑफिस पर इसे फायदा होगा.
प्रोडक्शन टीम फिल्म को कम भीड़-भाड़ वाली रिलीज डेट देना चाहती है, जिससे यह किसी दूसरी रिलीज़ के साथ क्लैश किए बिना दर्शकों की रुचि को आकर्षित कर सके. (Pushpa 2) वो 2025 की शुरुआत की तारीख पर विचार कर रहे हैं, जिसमें जनवरी को टॉप ऑप्शन माना जा रहा है, ताकि फिल्म को अपने दम पर खड़ा होने का एक मजबूत मौका मिले.

लक्ष्मण उतेकर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. यह फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी के बहादुर पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और संघर्षों के बारे में बताती है. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे. वहीं रश्मिका मंदाना फिल्म में विक्की कौशल की पत्नी के रोल में नजर आएंगी. विक्की और रश्मिका के अलावा संभाजी की सौतेली माँ सोयराबाई की भूमिका में दिव्या दत्ता और मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका में अक्षय खन्ना भी शामिल हैं.
You may like
US Venezuela Tariff: ट्रम्प का टैरिफ खड़ी कर सकता है मुश्किल, वेनेजुएला से तेल का बड़ा खरीदार है भारत
Telangana SLBC Tunnel: सुरंग के अंदर मिला एक और शव, अब तक दो की बरामदगी; निकालने के प्रयास में लगा बचाव दल
South Movies: ‘पुष्पा 2’ से लेकर ‘बाहुबली 2’ तक, साउथ की इन सीक्वल फिल्म ने जमकर मचाया धमाल
Hai Jawaani Toh Ishq Hona Hai: फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे वरुण-पूजा, गंगा आरती में हुए शामिल
Amaal Mallik: डिप्रेशन के बाद सिंगर अमाल के परिवार संग रिश्ते हुए खराब, इन एक्टर्स के भी बिगड़ गए संबंध
Bihar Vidhan Sabha: राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश का विरोध, विधानमंडल में राबड़ी-तेजस्वी ने किया प्रदर्शन
Pingback: J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, 370 मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के विधायकों में भिड़ंत - भार
Pingback: Salman Khan: सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार; पांच करोड़ की फिरौती भी मांगी थी - भारत