News
Viral news: अजीबो-गरीब ब्रेकअप! गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर बोला लड़का,’इंडिया-पाक मैच मिस किया’, ‘तुझे रोज मोमो खाने होते हैं
Published
11 महीना agoon
By
News DeskViral news: सोशल मीडिया के दौर में अक्सर लोगों की व्यक्तिगत जीवन की घटनाएँ सार्वजनिक हो जाती हैं, और वे वायरल हो जाती हैं। इसमें से कई बार गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच की चैट्स भी शामिल होती हैं। हाल ही में एक ट्विटर आईडी @tanishaitaan पर एक लड़की ने अपने ब्रेस्टफ्रेंड और उसके बॉयफ्रेंड के बीच के चैट्स को वायरल किया है। इसमें लड़के ने अपने ब्रेकअप का दर्द साझा किया।
Viral news: ‘इंडिया-पाक मैच मिस किया’, ‘तुझे रोज मोमो खाने होते हैं’
इस वॉयस मैसेज में लड़का बोलता है- सुनएक तो तू पहले ही अकड़ू थी, ऊपर से जब से तूने बाल लाल कराए हैं तू और भी हो गई है. तेरे एचएनएम के चक्कर में इंडिया पाकिस्तान का मैच मिस किया था मैंने. बॉयफ्रेंड आगे बोलता है, ‘सबसे बड़ी बात की तुझे रोज मोमो खाने होते हैं. 633 कैलोरी होती हैं एक प्लेट में , उनको पचाने के लिए जाने कितना बार एब्स मारनी पड़ती हैं मुझे खा-खा के एब्स का भी अब्बा बना पड़ा है. देख बुरा मत मानियो लेकिन तुझे बॉयफ्रेंड नहीं गुलाम चाहिए और ये गुलामी नहीं होगी अब मुझसे सो गुडबॉय.’
हालांकि लड़के की यह बातें ऑरिजनल नहीं थी बल्कि उसने यह सारी बातें एक अमेजन मिनी टीवी शो के ‘Half Love Half Arranged’ से कॉपी की थी. बाद में @tanishaitaan ने इस शो की यह क्लिप शेयर की और बताया कि उसने सबकुछ यहां से कॉपी किया था.