News
Pakistani Hindus: ‘मंदिर की भूमि के लिए हमने लंबी लड़ाई लड़ी और पाक सेना हमारे साथ…’, बोले कराची हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Pakistani Hindus: पाकिस्तान के कराची स्थित सबसे बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी राम नाथ मिश्रा ने बुधवार (19 फरवरी, 2025) को कहा कि पाकिस्तान की सेना ने हमेशा देश में चरमपंथी संगठनों के खिलाफ हिंदुओं का समर्थन किया है.
अयोध्या की यात्रा पर आये राम नाथ मिश्रा ने कराची में पंचमुखी हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ संघर्ष को याद करते हुए कहा कि भारत के विभाजन के समय मूल रूप से 25 हजार वर्ग फुट में फैले इस मंदिर की भूमि के ज्यादातर हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया गया था, लेकिन 2018 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले के कारण अतिक्रमण को हटाया गया.
राम नाथ मिश्रा ने न्यूज चैनल से कहा, ‘हमने अपने मंदिर की भूमि के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. (Pakistani Hindus) कई कट्टरपंथी संगठनों ने हमारा विरोध किया लेकिन हमने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और विभाजन से पहले हमारे पास मौजूद सारी भूमि वापस करने की मांग की.’

राम नाथ मिश्रा ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया और जिहादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान सेना और सरकार के पूर्ण समर्थन के साथ इस फैसले को तेजी से लागू किया गया.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सभी हिंदू मंदिरों के लिए भी फैसला सुनाया है. (Pakistani Hindus) अदालत ने अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित सभी पूजा स्थलों और संपत्तियों को मुक्त कराकर उन्हें अल्पसंख्यकों को सौंपने का आदेश दिया है.’
राम नाथ मिश्रा ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान सरकार से मंदिर को एक भव्य संरचना के तौर पर विकसित करने की अपील की है, ताकि दुनियाभर से पर्यटक आकर्षित हों और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लाभ हो. (Pakistani Hindus) ‘ भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंधों का जिक्र करते हुए पुजारी राम नाथ मिश्रा ने वीजा प्रतिबंधों को आसान बनाने की जरूरत पर जोर दिया.
उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्षों के लोग मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहते हैं. पाकिस्तानी हिंदू मेरे नेतृत्व में भारत की चार धाम यात्रा पर जाना चाहते हैं, जबकि भारतीय हिंदू पाकिस्तान में प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थलों, जैसे कि पेशावर में गोरखनाथ मंदिर, चिट्टी हट्टी में शिव मंदिर, कराची में पंच मुखी हनुमान मंदिर और इस्लामाबाद में कृष्ण मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं.’
You may like
PM Narendra Modi: कितना भी दबाव आए, किसानों के हितों से समझौता नहीं करेंगे, ट्रंप को पीएम मोदी का जवाब
Amit Shah: “हाउस अरेस्ट वाली बात झूठी”, धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह का जवाब
Rambhadracharya: ‘आजकल मूर्ख भी कथावाचन कर रहे’, प्रेमानंद महाराज पर क्या बोल गए स्वामी रामभद्राचार्य
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा