News
Pakistani Hindus: ‘मंदिर की भूमि के लिए हमने लंबी लड़ाई लड़ी और पाक सेना हमारे साथ…’, बोले कराची हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी

Published
3 सप्ताह agoon
By
News Desk
Pakistani Hindus: पाकिस्तान के कराची स्थित सबसे बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी राम नाथ मिश्रा ने बुधवार (19 फरवरी, 2025) को कहा कि पाकिस्तान की सेना ने हमेशा देश में चरमपंथी संगठनों के खिलाफ हिंदुओं का समर्थन किया है.
अयोध्या की यात्रा पर आये राम नाथ मिश्रा ने कराची में पंचमुखी हनुमान मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ संघर्ष को याद करते हुए कहा कि भारत के विभाजन के समय मूल रूप से 25 हजार वर्ग फुट में फैले इस मंदिर की भूमि के ज्यादातर हिस्से पर अतिक्रमण कर लिया गया था, लेकिन 2018 में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फैसले के कारण अतिक्रमण को हटाया गया.
राम नाथ मिश्रा ने न्यूज चैनल से कहा, ‘हमने अपने मंदिर की भूमि के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. (Pakistani Hindus) कई कट्टरपंथी संगठनों ने हमारा विरोध किया लेकिन हमने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और विभाजन से पहले हमारे पास मौजूद सारी भूमि वापस करने की मांग की.’

राम नाथ मिश्रा ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया और जिहादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान सेना और सरकार के पूर्ण समर्थन के साथ इस फैसले को तेजी से लागू किया गया.’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने सभी हिंदू मंदिरों के लिए भी फैसला सुनाया है. (Pakistani Hindus) अदालत ने अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित सभी पूजा स्थलों और संपत्तियों को मुक्त कराकर उन्हें अल्पसंख्यकों को सौंपने का आदेश दिया है.’
राम नाथ मिश्रा ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान सरकार से मंदिर को एक भव्य संरचना के तौर पर विकसित करने की अपील की है, ताकि दुनियाभर से पर्यटक आकर्षित हों और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को लाभ हो. (Pakistani Hindus) ‘ भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंधों का जिक्र करते हुए पुजारी राम नाथ मिश्रा ने वीजा प्रतिबंधों को आसान बनाने की जरूरत पर जोर दिया.
उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्षों के लोग मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहते हैं. पाकिस्तानी हिंदू मेरे नेतृत्व में भारत की चार धाम यात्रा पर जाना चाहते हैं, जबकि भारतीय हिंदू पाकिस्तान में प्राचीन हिंदू धार्मिक स्थलों, जैसे कि पेशावर में गोरखनाथ मंदिर, चिट्टी हट्टी में शिव मंदिर, कराची में पंच मुखी हनुमान मंदिर और इस्लामाबाद में कृष्ण मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं.’
You may like
MP Budget 2025: आज पेश होगा मोहन यादव सरकार का 4 लाख करोड़ का बजट, जानें क्या कुछ हो सकता है खास?
US-Canada: ‘कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा’, प्रधानमंत्री बनते ही ट्रंप पर बरसे मार्क कार्नी
PM Modi in Navsari: आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों से संवाद करेंगे पीएम, कई योजनाओं का भी शुभारंभ होगा
China Pakistan News: भारत को घेरने के लिए पाकिस्तान ने चीन से मिलाया हाथ, खैरात में दे दी हजारों एकड़ जमीन, जानें क्या है प्लान?
Donald Trump thanks Pakistan: भारत-चीन समेत कई देशों पर रखी टैरिफ की तलवार, फिर ट्रंप ने पाकिस्तान को क्यों कहा Thank You, जानें वजह
UP Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक में पीछे से घुसी डबल डेकर बस; चार की मौत…कई घायल