News
Lok Sabha Election 2024: Rahul Gandhi ने वायनाड से किया नामांकन, प्रियंका समेत कई नेता मौजूद

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी केरल के वायनाड से इस बार भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा। राहुल गांधी दिल्ली से अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ वायनाड पहुंचे। नामांकन के पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोड शो किया। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। राहुल गांधी के साथ कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे। राहुल गांधी 2019 में वायनाड से ही लोकसभा सांसद चुने गए थे। इस बार भी वे केरल के वायनाड से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
शरद पवार के आवास पर बड़ी बैठक, कांग्रेस-NCP और शिवसेना के सीनियर नेता शामिल#Shivsena #Congress #NCP #india24x7livetv pic.twitter.com/ULAsL3EfHb
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) April 3, 2024
Lok Sabha Election 2024:वायनाड से राहुल को मिली भी भारी जीत
बता दें कि राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड से बड़ी जीत मिली थी। उन्होंने भारी अंतर से विपक्षी उम्मीदवार को पटखनी दी थी। अब राहुल गांधी एक बार से फिर से इसी सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं।
Lok Sabha Election 2024:नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल ने किया रोड शो
राहुल गांधी ने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित भी किया। कांग्रेस सांसद ने कहा, आपका सांसद सदस्य होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं आपको मतदाता के तौर पर नहीं देखता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं और आपके बारे में वैसा ही सोचता हूं जैसा मैं अपनी बहन के लिए करता हूं। क्योंकि वायनाड के घरों में मेरी मां, बहन, भाई और पिता रहते हैं। उन्होंने आगे कहा, हम न्याय के नए युग में कदम रख रहे हैं। मैं पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करना चाहता हूं।

Lok Sabha Election 2024:मानव-पशु संघर्ष पर दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मानव-पशु संघर्ष के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, राज्य में मानव-पशु संघर्ष और मेडिकल कॉलेज बनाने जैसे मुद्दे हैं। मैं इस लड़ाई में वायनाड के लोगों के साथ खड़ा हूं। हमने मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश भी की। मैंने मुख्यमंत्री को भी चिट्ठी लिखी, लेकिन दुर्भाग्यवश प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में हमारी सरकार बनेगी और जब केरल में भी हमारी सरकार बनेगी तो हम इन मुद्दों का समाधान करें
You may like
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
First Divorce in India: जब एक महिला ने तोड़ा विवाह का बंधन, जानिए भारत के पहले तलाक की ऐतिहासिक दास्तान
Pingback: Facebook Chat Access : Facebook पर मैसेज नहीं रहेंगे प्राइवेट, Meta दे रहा चैट पढ़ने का एक्सेस... - India 24x7 Live TV | Latest News Updates