News
Sanjay Singh News : सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, आप सांसद संजय सिंह को मिली जमानत
Published
8 महीना agoon
By
News DeskSanjay Singh News : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आज यानि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली गई है। सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह की जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सिंंह की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ( ED) से कई सवाल पूछे थे।
Sanjay Singh News : 6 महीने बाद आएंगे जेल से बाहर
सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा था कि संजय सिंह 6 महीने से जेल में हैं और उनके पास से कोई पैसा नहीं मिला फिर उन्हें हिरासत में रखना क्यों जरूरी है। ईडी ने संजय सिंह की जमानत का विरोध नहीं किया है। यानी ईडी की सहमति के बाद ही संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है।
सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस पीबी वराले की बेंच मामले की सुनवाई कर रही थी। बेंच ने ईडी से सवाल करते हुए कहा था कि आखिर संजय सिंह को अब भी जेल में रखने की जरूरत क्यों है?
कोर्ट को संजय सिंह के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया था कि मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद संजय सिंह 6 महीने से जेल में बंद है।
Sanjay Singh News: संजय सिंह पर क्या लगा था आरोप ?
बता दें कि आप नेता संजय सिंह को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशाल (ईडी) के वकील ने अदालत में कहा था कि संजय सिंह 2021-22 में आई दिल्ली शराब नीति से संबंधित घोटाले से हुई अपराध की आय को रखने, छिपाने, उपयोग करने और लेन-देन में शामिल रहे हैं।
Sanjay Singh News: संजय सिंह कब हुए थे गिरफ्तार ?
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बीते साल चार अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने पहले अदालत से कहा था कि संजय सिंह दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 में शराब (कंपनी) समूहों से रिश्वत प्राप्त करने की साजिश का हिस्सा थे।
दिल्ली की आबकारी नीति अगस्त, 2022 में निरस्त कर दी गई थी और दिल्ली के उपराज्यपाल ने बाद में सीबीआई को कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच का आदेश दिया था।
You may like
Pushpa 2: उत्तरी अमेरिका में पहले दिन नंबर वन नहीं बन सकी ‘पुष्पा 2’, जानिए किन फिल्मों से रही पीछे?
Maharashtra Mahayuti: अब गृह मंत्रालय लेने पर अड़े एकनाथ शिंदे? शिवसेना बोली- जब फडणवीस उपमुख्यमंत्री थे तब…
Chitrakoot Road Accident: हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, छह की मौत और पांच घायल, अस्पताल में भर्ती
Lucknow News: आनंद गुप्ता बने NCP के प्रदेश महासचिव, संतोष श्रीवास्तव को मिला कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद
Rahul Gandhi: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर लगा जाम तो राहुल गांधी पर भड़क उठे लोग, घंटों के ट्रैफिक से हुए परेशान
Maharashtra Oath Ceremony: PM मोदी, अमित शाह, 1000 लाडली बहन…, देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह की गेस्ट लिस्ट आई सामने, जानें कौन-कौन होंगे शामिल
Pingback: Lok Sabha Election 2024: Rahul Gandhi ने वायनाड से किया नामांकन, प्रियंका समेत कई नेता मौजूद - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरे