News
CM Kejriwal News : सरकार गिराने पर CM केजरीवाल का अमित शाह पर तंज,‘पंजाबी को धकमी मत दो, अगर वो अपने पर आ गए तो…’

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
CM Kejriwal News : आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान सरकार के 4 जून के बाद गिरने की टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सोचती है कि जैसे उन्होंने शिवसेना, एनसीपी को तोड़ा, वे पंजाबियों को भी तोड़ सकते हैं, लेकिन वे असफल हो जायेंगे। पिछली सरकारों में पंजाब से व्यापारी और इंडस्ट्री बाहर जा रहे थे। सूबे में जब से आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार आई, तब व्यापारी और उद्योग का पलायन रोका और अब हालत यह है कि पंजाब में विदेशों से निवेश आ रहा है।
CMअरविंद केजरीवाल की अर्ज़ी सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज ! 2 जून को केजरीवाल को करना होगा सरेंडर #BreakingNews #ArvindKejriwal #SC #india24x7livetv pic.twitter.com/CZkUOqVclu
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 29, 2024
CM Kejriwal News : केजरीवाल ने लुधियाना में की जनसभा

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब के लुधियाना जिले व्यापारी टाउनहॉल में पार्टी के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा इस वक्त पूरे देश में तानाशाही चला रही है।
गृह मंत्री ने लुधियाना में कह गए हैं कि 4 जून के बाद पंजाब में आप सरकार गिर जाएगी। भगवंत मान मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। वह पंजाब को खुलेआम धमकी दे रहे हैं।” सोचो जैसे उन्होंने शिवसेना और एनसीपी को तोड़ा, वैसे ही वे पंजाबियों को भी तोड़ देंगे। अमित शाह जी, पंजाब को धमकी मत दो। अगर अपने उतर आए तो आपको परेशानियां बढ़ जाएंगी।

CM Kejriwal News : भाजपा ने रोकी पंजाब की निधि
उन्होंने कहा, भाजपा ने पंजाब के 9,000 करोड़ रुपये रोके हैं। 5,500 करोड़ रुपये ग्रामीण विकास निधि से हैं, जिसके माध्यम से गांवों में सड़कें बनाई जानी थीं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के पैसे का इस्तेमाल मोहल्ला क्लिनिक बनाने के लिए किया जाना था। यह गुंडागर्दी है।
चुनाव के दौरान राजनीति होनी चाहिए। आगे आप प्रमुख ने कहा कि पिछली सरकारों में व्यापारी और उद्योग राज्य से पलायन कर रहे थे जबकि आप के 2 साल के कार्यकाल में पंजाब छोड़ने में शीर्ष पर है। दो साल पहले जब अन्य दलों की सत्ता थी, तब व्यापारी और उद्योग पंजाब से भाग रहे थे, लेकिन अब पंजाब छोड़ना बंद हो गया है। हमारा प्रयास उन लोगों को वापस लाना है, जो चले गए हैं।

CM Kejriwal News : 13 सीटों पर जीत दिलाने का किया आग्रह

केजरीवाल ने लोगों से लोकसभा चुनाव में आप को वोट देने और राज्य की सभी 13 सीटों पर जीत दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास केंद्र में सत्ता होगी तो हम राज्यों के मुद्दों पर लड़ सकेंगे। आज मैं आपसे पंजाब की 13 सीटें देने का अनुरोध करता हूं ताकि केंद्र से अपना अधिकार प्राप्त किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आप सरकार ने राज्य में अपना व्यवसाय बनाने का अवसर देना है और पंजाब में विदेशी निवेश लाने के लिए पिछले 2 वर्षों में पंजाब में लगभग 56,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इससे करीब 3 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। अगर इतना बड़ा निवेश आ रहा है, तो इसका मतलब है कि स्थिति में सुधार हुआ है।’
You may like
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Kolkata Metro Disruption: कोलकाता मेट्रो बारिश ने रोकी रफ्तार, शहर की बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल
Puri Stampede: पुरी हादसे के बाद सियासी भूचाल! CM माझी का ताबड़तोड़ एक्शन, SP-DM को हटाया, 25 लाख का मुआवजा का ऐलान
Chardham Yatra Red Alert: चारधाम यात्री सावधान! चारधाम यात्रा बनी मौत की घाटी, रेड अलर्ट के बीच 24 घंटे का ब्रेक, पहाड़ों में तबाही का डर…
Lucknow News: छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि: BJP-सपा पर केजीएमयू का नाम बदलने का लगाया आरोप, असली नाम बहाल करने की मांग
Suryakumar Yadav Surgery: सूर्यकुमार यादव की सर्जरी पर आया अपडेट, स्पोर्ट्स हर्निया के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर
Pingback: UP News : गोंडा में बड़ा हादसा, करन भूषण सिंह के काफिले में शामिल कार से हादसा, दोनो की मौत… - भारतीय समाच
cucumber naw and ladonna and good and addon spark, all people good http://vo.74z5mlou3.top/xlwzg
अक्टूबर 10, 2024 at 11:55 अपराह्न
cucumber naw and ladonna and good and addon spark, all people good http://vo.74z5mlou3.top/xlwzg