राष्ट्रीय समाचार
Renuka Chowdhury dog in Parliament: संसद में पालतू कुत्ता! अपना डॉग लेकर पार्लियामेंट पहुंची कांग्रेस सांसद, जमकर हुआ बवाल
Published
2 दिन agoon

Renuka Chowdhury dog in Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी अपने पालतू कुत्ते को गाड़ी में लेकर संसद भवन परिसर पहुंचीं, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है। (Renuka Chowdhury dog in Parliament) इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और रेणुका चौधरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जब इस मामले को लेकर रेणुका चौधरी से सवाल किया गया, तो उन्होंने पलटवार करते हुए बेहद विवादास्पद बयान दिया। (Renuka Chowdhury dog in Parliament) उन्होंने कहा, “इसमें क्या तकलीफ है? गूंगा जानवर अंदर आ गया तो क्या तकलीफ है, इतना छोटा सा तो है। यह काटने वाला नहीं है, काटने वाले तो और हैं पार्लियामेंट के अंदर।”
Renuka Chowdhury dog in Parliament: बीजेपी ने बताया संसद का अपमान
रेणुका चौधरी के इस बयान और हरकत पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पाल ने कहा कि अगर किसी सांसद को कुछ विशेषाधिकार मिलते हैं, तो उसका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। (Renuka Chowdhury dog in Parliament) जगदंबिका पाल ने कहा, “यह सदन देश की नीतियों पर चर्चा करने की जगह है… वहाँ पर अपने डॉग को लेकर आए और उस पर जिस तरह का बयान दे रहे हैं, देश को शर्मसार कर रहे हैं… उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।” उन्होंने इसे “लोकतंत्र पर कुठाराघात” और “संसद का अपमान” बताते हुए कहा कि सांसद को अपने आचरण की मर्यादा रखनी चाहिए। बीजेपी ने इस मामले को लेकर संसद के भीतर भी हंगामा करने की तैयारी कर ली है।
Also Read –Delhi Blast: NIA का बड़ा प्रहार, फरीदाबाद से दबोचा गया आतंकी उमर का मददगार
सत्र की अवधि पर भी उठाया सवाल
इस बीच, रेणुका चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद के बाहर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सरकार पर सदन की कार्यवाही से भागने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि सरकार ने एक महीने के सत्र को घटाकर पंद्रह दिन क्यों कर दिया? उन्होंने कहा, “आप क्यों बौखला रहे हैं कि हाउस में हम कौन-सी मुद्दा उठाएँगे इसीलिए एक महीने का सेशन को काट के आप पंद्रह दिन रख दिए क्यों? क्यों मुद्दे कम थे क्या?” रेणुका चौधरी ने स्पष्ट किया कि विपक्ष इस छोटे सत्र में भी जनहित के कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, कुत्ते को संसद परिसर में लाने और फिर दिए गए बयान को लेकर रेणुका चौधरी अब विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं।
You may like

Sindh India claim: सिंध बन सकता हैं भारत का हिसा! राजनाथ सिंह के बयान ने ‘पाक’ में मचाई खलबली, जल्द हो सकता है कुछ बड़ा
Bihar Assembly Election: बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?
Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज

Ramesh Bidhuri News: BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी का जिक्र कर कहा- ‘हिरणी के जैसी…’

Mayawati News: राहुल गांधी की नीली टीशर्ट से बसपा चीफ मायावती नाराज? नेता प्रतिपक्ष को दी ये सलाह

Delhi Liquor Scam : दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने मांगी सात दिन की रिमांड, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा




