News
Rahul Gandhi on Marriage: क्या राहुल गांधी जल्द ही शादी करने जा रहे हैं? छात्राओं के सवाल पर कांग्रेस नेता ने खुद ही दिया जवाब

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Rahul Gandhi on Marriage: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से कई बार अलग-अलग मंचों से सवाल पूछा गया है कि वो आखिर शादी कब करेंगे? इस सवाल का कभी भी कांग्रेस सांसद सीधा जवाब नहीं देते। राहुल गांधी से एक बार फिर ये सवाल पूछा गया है कि आखिर वो कब शादी करने वाले हैं।
Rahul Gandhi on Marriage: छात्राओं ने राहुल से पूछा शादी को लेकर सवाल
राहुल गांधी ने श्रीनगर के कुछ छात्राओं से मुलाकात की। (Rahul Gandhi on Marriage) मुलाकात के दौरान एक छात्रा ने पूछा कि आप शादी के बारे में क्या सोचते हैं? इस सवाल पर राहुल मुस्कुराए और उन्होंने कहा कि मैंने 20-30 वर्षों तक सवाल के दबाव को झेला है लेकिन यह अच्छी बात है।

इसी बीच एक अन्य छात्रा ने कहा कि क्या आप शादी करने की योजना बना रहे हैं। इसपर राहुल गांधी ने कहा हां, हां, लेकिन मतलब है कि मैंने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है। (Rahul Gandhi on Marriage) छात्राओं ने राहुल गांधी से गुजारिश की कि वो जल्द शादी कर लें और उस कार्यक्रम में वो लोग भी आएंगी।
सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे थे। वो वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। राहुल ने छात्राओं से राजनीति, शिक्षा, रोजगार समेत कई मुद्दों पर बातचीत की।

कई बार राहुल से लोग पूछ चुके हैं यह सवाल
बताते चलें कि इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान रायबरेली संसदीय क्षेत्र में महाराजगंज स्थित ‘मेला मैदान’ में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद जनता ने राहुल से पूछा था कि आप शादी कब कर रहे हैं तो इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा था‘‘अब जल्दी ही करनी पड़ेगी।’ वहीं, बिहार में भी उनसे यह सवाल पूछा गया था।
You may like
Prayagraj Fire: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद
India Nuclear Weapon: भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
Ayodhya News: राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा
UN: ‘डॉ. आंबेडकर की वकालत भारत की सीमाओं से भी कहीं आगे’, संयुक्त राष्ट्र में बोले केंद्रीय मंत्री अठावले
Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत की प्रत्यर्पण की अपील के बाद कार्रवाई
Pingback: Neha Dhupia: शादी से पहले नेहा धूपिया ने अंगद बेदी को एक बार भी नहीं किया डेट, जल्दबाजी में उनकी दुल्हन बनन