News
Pushpa 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे पर ‘पुष्पा 2’ ने कर ली 30 करोड़ की कमाई, रचने वाली है इतिहास

Published
5 महीना agoon
By
News Desk
Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 का बज बहुत तगड़ा है. ये जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने जा रही है. पुष्पा 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. (Pushpa 2 Advance Booking) ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. पुष्पा 2 को रिलीज होने में अभी कुछ दिन है और रिलीज से पहले ही इसने तगड़ा बिजनेस कर लिया है.ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अभी रिलीज में समय होने के बावजूद इतना कलेक्शन कर लिया है तो रिलीज वाले दिन क्या ही होने वाला है.

रिपोर्ट के मुताबिक तेलुगू वर्जन ने अब तक एडवांस बुकिंग से 10.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं हिंदी वर्जन ने 7.45 करोड़ की कमाई कर ली है. (Pushpa 2 Advance Booking) मलयालम वर्जन की बात करें तो 2डी स्क्रीनिंग से 46.69 लाख का कलेक्शन कर लिया है.
Pushpa 2 Advance Booking: 30 करोड़ का किया कलेक्शन
तेलंगाना में भी फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है. टिकट की सेल 6.76 करोड़ हो चुकी है और ब्लॉक्ड सीट को मिलाकर 9.38 करोड़ तक पहुंच गई है. कर्नाटक में ये कमाई 3.15 करोड़, महाराष्ट्र में 2.64 करोड़ देशभर का टोटल मिलाकर ये कलेक्शन 30.88 करोड़ हो चुका है.

सुकुमार के डायरेक्शन में बनीं पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे. रिलीज से पहले लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को लेकर कंट्रोवर्सी हो गई है. अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद के एक एंवायरमेंटलिस्ट ने शिकायत दर्ज कराई है. अल्लू अर्जुन ने इवेंट में अपने फैंस को आर्मी कहा था जिसकी वजह से उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

रिपोर्ट्स की माने तो पुष्पा 2 का बजट 400 करोड़ है. जिस तरह से फिल्म को लेकर बज है उसे देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म एक हफ्ते में ही अपना बजट पार कर लेगा.
You may like
Munawar Faruqui-Anjali Arora: मुनव्वर फारुकी ने अंजली अरोड़ा का उड़ाया मजाक, सरेआम की गंदी बेइज्जती
Seema Singh Daughter Wedding: क्या करतीं हैं सीमा सिंह, जिनकी बेटी की शादी में Bollywood Celebs नाचे, अमिताभ बच्चन के जलसा से बड़ा है उनका पेंटहाउस
Prayagraj Fire: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
Bollywood Films On Jallianwala Bagh Massacre: केसरी 2′ ही नहीं, इन हिंदी फिल्मों में भी दिखी जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक, ओटीटी पर देखें
Athiya Shetty Baby Girl: केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने बेटी का नाम रखा ‘इवारा’, सुनते ही अनुष्का शर्मा ने किया कमेंट
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद
Pingback: Windfall Tax: रिलायंस-ओएनजीसी को बड़ी सौगात! सरकार के इस फैसले से इन कंपनियों को मिली बड़ी राहत - भारतीय सम
Pingback: amitabh bachchan : अमिताभ बच्चन ने आधी रात को गुस्से में किया ऐसा ट्वीट, लोग पूछ रहे- ये क्या था - India24x7 Live TV