News
Windfall Tax: रिलायंस-ओएनजीसी को बड़ी सौगात! सरकार के इस फैसले से इन कंपनियों को मिली बड़ी राहत

Published
5 महीना agoon
By
News Desk
Windfall Tax: केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल, एटीएफ और क्रूड ऑयल प्रोडक्ट्स पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) को खत्म कर दिया है. शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के पटल पर वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) की ओर से इस फैसले की जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन पेश किया गया है. (Windfall Tax) साल 2022 में कच्चे तेल के दामों (Crude Oil Price) में तेज उछाल के बाद घरेलू कच्चे तेल, पेट्रोल डीजल और एटीएफ के एक्सपोर्ट से तेल कंपनियों को होने वाले मुनाफे पर सरकार ने रेवेन्यू बढ़ाने के मकसद से विंडफॉल टैक्स लगाने का फैसला लिया था.
Windfall Tax: विंडफॉल टैक्स हुआ खत्म
वित्त मंत्रालय ने विंडफॉल टैक्स खत्म करने के फैसले को लेकर नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, क्रूड ऑयल के प्रोडक्शन, एटीएफ के एक्सपोर्ट और पेट्रोल-डीजल के एक्सपोर्ट पर लगने वाले स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (Special Additional Excise Duty) और रोड-इंफ्रास्ट्रक्चर सेस (Road and Infrastructure Cess) को वापस लेने का फैसला किया जाता है. (Windfall Tax) कच्चे तेल के दामों में तेज गिरावट के बाद सरकार की ओर से लिए जाने वाले फैसले के कयास लंबे समय से लगाये जा रहे थे. वित्त मंत्रालय ने इस फैसले को फौरन नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद लगा टैक्स
1 जुलाई 2022 से सरकार ने देश की ऑयल रिफानिंग और मार्केटिंग कंपनियों को पेट्रोल डीजल और एटीएफ के निर्यात से हो रहे बड़े फायदे के मद्देनजर विंडफॉल टैक्स ( Windfall Tax) लगाने का ऐलान किया था. सरकार ने पेट्रोल डीजल और एटीएफ के निर्यात पर एक्सपोर्ट ड्यूटी लगा दिया तो घरेलू क्रूड प्रोडक्शन पर भी सेस लगा दिया गया. साल 2022 में रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते देश की सरकारी और खासतौर से प्राइवेट ऑयल रिफाइनरी कंपनियां रूस से सस्ते में कच्चा तेल आयात कर उसे रिफाइन करने के बाद ऊंचे दाम पर विदेशों में पेट्रोल डीजल और हवाई ईंधन बेच रही थी जिससे उन्हें जबरदस्त मुनाफा हो रहा है. (Windfall Tax) जबकि घरेलू कच्चे तेल के भी एक्सपोर्ट पर भी ऑयल कंपनियों को फायदा हो रहा था जिसके चलते सरकार ने इन कंपनियों पर विंडफॉल टैक्स लगाने का फैसला लिया था. हर 15 दिनों पर सरकार विंडफॉल टैक्स का समीक्षा किया करती थी.

रिलायंस के शेयर में तेजी
विंडफॉल टैक्स के खत्म करने के फैसले के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है. स्टॉक करीब 1 फीसदी के उछाल के साथ 1300 रुपये के लेवल को पार करते हुए 1305 रुपये पर फिलहाल कारोबार कर रहा है.
You may like
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…
Pahalgam terror attack: अबतक 573 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा भारत, पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती
Delhi Fire News: रोहिणी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां बचाव में लगी
Pingback: Britain: बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा के बीच ब्रिटेन की संसद में गूंजा पाकिस्तान का ये मुद्दा,