News
Pushpa 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे पर ‘पुष्पा 2’ ने कर ली 30 करोड़ की कमाई, रचने वाली है इतिहास

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Pushpa 2 Advance Booking: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 का बज बहुत तगड़ा है. ये जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने जा रही है. पुष्पा 2 रिलीज होने के लिए तैयार है. (Pushpa 2 Advance Booking) ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. पुष्पा 2 को रिलीज होने में अभी कुछ दिन है और रिलीज से पहले ही इसने तगड़ा बिजनेस कर लिया है.ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अभी रिलीज में समय होने के बावजूद इतना कलेक्शन कर लिया है तो रिलीज वाले दिन क्या ही होने वाला है.

रिपोर्ट के मुताबिक तेलुगू वर्जन ने अब तक एडवांस बुकिंग से 10.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं हिंदी वर्जन ने 7.45 करोड़ की कमाई कर ली है. (Pushpa 2 Advance Booking) मलयालम वर्जन की बात करें तो 2डी स्क्रीनिंग से 46.69 लाख का कलेक्शन कर लिया है.
Pushpa 2 Advance Booking: 30 करोड़ का किया कलेक्शन
तेलंगाना में भी फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है. टिकट की सेल 6.76 करोड़ हो चुकी है और ब्लॉक्ड सीट को मिलाकर 9.38 करोड़ तक पहुंच गई है. कर्नाटक में ये कमाई 3.15 करोड़, महाराष्ट्र में 2.64 करोड़ देशभर का टोटल मिलाकर ये कलेक्शन 30.88 करोड़ हो चुका है.

सुकुमार के डायरेक्शन में बनीं पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे. रिलीज से पहले लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को लेकर कंट्रोवर्सी हो गई है. अल्लू अर्जुन के खिलाफ हैदराबाद के एक एंवायरमेंटलिस्ट ने शिकायत दर्ज कराई है. अल्लू अर्जुन ने इवेंट में अपने फैंस को आर्मी कहा था जिसकी वजह से उन्होंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

रिपोर्ट्स की माने तो पुष्पा 2 का बजट 400 करोड़ है. जिस तरह से फिल्म को लेकर बज है उसे देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म एक हफ्ते में ही अपना बजट पार कर लेगा.
You may like
US Venezuela Tariff: ट्रम्प का टैरिफ खड़ी कर सकता है मुश्किल, वेनेजुएला से तेल का बड़ा खरीदार है भारत
Telangana SLBC Tunnel: सुरंग के अंदर मिला एक और शव, अब तक दो की बरामदगी; निकालने के प्रयास में लगा बचाव दल
South Movies: ‘पुष्पा 2’ से लेकर ‘बाहुबली 2’ तक, साउथ की इन सीक्वल फिल्म ने जमकर मचाया धमाल
Hai Jawaani Toh Ishq Hona Hai: फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे वरुण-पूजा, गंगा आरती में हुए शामिल
Amaal Mallik: डिप्रेशन के बाद सिंगर अमाल के परिवार संग रिश्ते हुए खराब, इन एक्टर्स के भी बिगड़ गए संबंध
Bihar Vidhan Sabha: राष्ट्रगान के अपमान पर सीएम नीतीश का विरोध, विधानमंडल में राबड़ी-तेजस्वी ने किया प्रदर्शन
Pingback: Windfall Tax: रिलायंस-ओएनजीसी को बड़ी सौगात! सरकार के इस फैसले से इन कंपनियों को मिली बड़ी राहत - भारतीय सम
Pingback: amitabh bachchan : अमिताभ बच्चन ने आधी रात को गुस्से में किया ऐसा ट्वीट, लोग पूछ रहे- ये क्या था - India24x7 Live TV