News
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Published
2 महीना agoon
By
News DeskGermany News: जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में 20 दिसंबर 2024 को एक क्रिसमस बाजार में एक कार ने भीड़ में घुसकर दो लोगों की जान ले ली और 68 से अधिक लोगों को घायल कर दिया। खबर के मुताबिक कार क्रिसमस से पहले सजे बाजार में भीड़ वाले इलाके में घुस गई। जर्मनी के मागदेबर्ग शहर में हुए इस हादसे के बारे में समाचार एजेंसी खबरों के मुताबिक एमडीआर और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में इस हादसे को हमला मानने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया गया है।
Germany: जानबूझकर टक्कर मारने का दावा
रिपोर्ट की माने तो संभावना ये है कि एक कार ने जानबूझकर बाजार में लोगों की भीड़ को टक्कर मार दी, जिसके कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 68 लोग घायल हुए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर है। 37 लोग हल्के घायल हुए और 16 को मामूली चोटें आईं। (Germany News) इस मामले में जर्मन पुलिस ने सऊदी अरब के 50 वर्षीय डॉक्टर तालेब को गिरफ्तार किया है, जो कार चला रहा था।
वहीं इस मामले में स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर लगभग 100 अग्निशामकों और 50 बचाव कर्मियों की टीम तैनात की गई थी, जिन्होंने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजने का काम किया। (Germany News) इसके साथ ही जर्मनी के आंतरिक मंत्री नैन्सी फेसर ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाएं घायलों की मदद करने में पूरी कोशिश कर रही हैं और उनकी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।
कार चालक गिरफ्तार
इस हादसे से स्थानीय समुदाय शोक में डूबा हुआ है और क्रिसमस मार्केट के उत्सवी माहौल में हड़कंप मच गया है। मामला के प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि हमले में शामिल कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। (Germany News) इसको लेकर जर्मन अधिकारियों ने बताया कि यह एक व्यक्तिगत अपराध था और शहर में अब कोई खतरा नहीं है। पुलिस हमले के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आगे के किसी खतरे का संकेत नहीं मिला है।
You may like
Lucknow News: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, कोहरे और वज्रपात का भी जारी हुआ अलर्ट
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता
Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ पुलिस का तगड़ा एक्शन, 5 फरार अपहरकर्ताओं पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित
Ziaur Rahman Barq Electricity Bill: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बिल BPL परिवार से कम? बिजली जली फुल, मीटर में यूनिट गुल!