News
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Germany News: जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में 20 दिसंबर 2024 को एक क्रिसमस बाजार में एक कार ने भीड़ में घुसकर दो लोगों की जान ले ली और 68 से अधिक लोगों को घायल कर दिया। खबर के मुताबिक कार क्रिसमस से पहले सजे बाजार में भीड़ वाले इलाके में घुस गई। जर्मनी के मागदेबर्ग शहर में हुए इस हादसे के बारे में समाचार एजेंसी खबरों के मुताबिक एमडीआर और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में इस हादसे को हमला मानने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया गया है।

Germany: जानबूझकर टक्कर मारने का दावा
रिपोर्ट की माने तो संभावना ये है कि एक कार ने जानबूझकर बाजार में लोगों की भीड़ को टक्कर मार दी, जिसके कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 68 लोग घायल हुए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर है। 37 लोग हल्के घायल हुए और 16 को मामूली चोटें आईं। (Germany News) इस मामले में जर्मन पुलिस ने सऊदी अरब के 50 वर्षीय डॉक्टर तालेब को गिरफ्तार किया है, जो कार चला रहा था।

वहीं इस मामले में स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर लगभग 100 अग्निशामकों और 50 बचाव कर्मियों की टीम तैनात की गई थी, जिन्होंने घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजने का काम किया। (Germany News) इसके साथ ही जर्मनी के आंतरिक मंत्री नैन्सी फेसर ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाएं घायलों की मदद करने में पूरी कोशिश कर रही हैं और उनकी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।

कार चालक गिरफ्तार
इस हादसे से स्थानीय समुदाय शोक में डूबा हुआ है और क्रिसमस मार्केट के उत्सवी माहौल में हड़कंप मच गया है। मामला के प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि हमले में शामिल कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। (Germany News) इसको लेकर जर्मन अधिकारियों ने बताया कि यह एक व्यक्तिगत अपराध था और शहर में अब कोई खतरा नहीं है। पुलिस हमले के कारणों की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आगे के किसी खतरे का संकेत नहीं मिला है।
You may like
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…
Pahalgam terror attack: अबतक 573 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा भारत, पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती
Delhi Fire News: रोहिणी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां बचाव में लगी