News
Ankita Lokhande Birthday: जेठ के छुए पैर, जेठानी को लगाया गले, फिर केक काटकर अंकिता लोखंडे ने मनाया जन्मदिन, देखें वीडियो
![](https://bharatiyachannel.com/wp-content/litespeed/avatar/dc9cecd150a3ba8be5cc86d272c97cb3.jpg?ver=1737457711)
Published
1 महीना agoon
By
News Desk![](https://bharatiyachannel.com/wp-content/uploads/2024/12/image-121.jpeg)
Ankita Lokhande Birthday: ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 19 नवंबर को अपना बर्थडे मनाया. अपने खास दिन को अंकिता ने अपनी फैमिली के नाम किया. (Ankita Lokhande Birthday) अंकिता ने अपने जेठ-जेठानी और उनके बच्चों के साथ बर्थडे मनाया जिसका वीडियो विक्की जैन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
विक्की जैन ने वाइफ अंकिता लोखंडे के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. इसमें विक्की जैन के भाई के बच्चे कहते हैं- हमने चाची के लिए बहुत सारे बलून लगाए हैं. (Ankita Lokhande Birthday) इसके बाद अंकिता पति विक्की के साथ हॉल में आती हैं. वे ब्लैक कलर का ट्रैक सूट और ब्लू डेनिम जैकेट पहने दिखाई देती हैं. हॉल में एंट्री लेते ही वे डेकोरेशन देखकर खुश हो जाती हैं.
![](https://bharatiyachannel.com/wp-content/uploads/2024/12/image-120.jpeg)
अंकिता लोखंडे पहले अपनी जेठानी को गले लगाती हैं. वे अपने जेठ के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन, जेठ-जेठानी और उनके बच्चों के साथ केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं.
Ankita Lokhande Birthday: अंकिता के लिए विक्की का खास पोस्ट
विक्की जैन ने अंकिता के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी लेडी लव के लिए खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘सचमुच, एक खास दिन. (Ankita Lokhande Birthday) वे कहते हैं कि प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है और मैं इससे ज्यादा सहमत नहीं हो सकता. मेरे सबसे अच्छे दोस्त, जिंदगी भर के लिए मेरी जीवनसाथी के साथ रहने से सब कुछ बेहतर हो जाता है.’
![](https://bharatiyachannel.com/wp-content/uploads/2024/12/image-121.jpeg)
‘तू होती है ना, तो सब चीज सबसे अच्छी लगती है….’
विक्की ने आगे लिखा- ‘मंकू, जब तुम हमारे साथ हो तो घर घर होता है. तू होती है ना, तो सब चीज सबसे अच्छी लगती है! और आज आपके खास दिन पर, मेरे पास सिर्फ प्यार के अलावा कुछ नहीं है. (Ankita Lokhande Birthday) अब तक का सबसे मुबारक जन्मदिन, मेरे प्यार! आपको सारा प्यार मिले, और बप्पा सब बेस्ट करेंगे.’
You may like
Sky Force: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेनाओं के प्रमुख ने देखी ‘स्काई फोर्स’, अक्षय कुमार संग शेयर की तस्वीर
Saif Ali Khan Discharge From Hospital: 6 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं सैफ अली खान, आज दोपहर हॉस्पिटल से होंगे डिस्चार्ज
Saif Ali Khan: सैफ का हमलावर वारदात के बाद बस स्टॉप पर सोया; बाथरूम की खिड़की से अभिनेता के घर में घुसा था
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले से सदमे में हैं करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर
Saif Ali Khan Attack: क्या पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी? पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
Saif Ali Khan Stabbed: हमले के बाद खून से लथपथ हो गए थे सैफ अली खान, बेटे इब्राहिम ऑटो रिक्शा में लेकर भागे थे अस्पताल