News
Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर क्यों निश्चिंत दिख रही मोदी सरकार, क्या है लोकसभा और राज्यसभा का नंबर गेम

Published
1 सप्ताह agoon
By
News Desk
Waqf Bill: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज यानी 2 अप्रैल को मोदी सरकार की ओर से वक्फ संशोधन बिल पेश करने जा रही है। इस बिल को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है और सत्ता पक्ष और विपक्ष खेलने से रणनीतिक दांव चले जा रहे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से की जा रही तैयारी को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बिल को पास कराते समय हंगामा देखने को मिल सकता है।
विपक्ष इस मुद्दे पर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने की कोशिश में जुटा हुआ है तो दूसरी ओर मोदी सरकार निश्चिंत नजर आ रही है। (Waqf Bill) ऐसे में लोकसभा और राज्यसभा का नंबर गेम जानना जरूरी है। वैसे संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने दावा किया है कि विधेयक के पक्ष में सिर्फ एनडीए ही एकजुट नहीं है बल्कि इस बिल को विपक्षी इंडिया गठबंधन के भी कई सांसदों का समर्थन मिलेगा।

Waqf Bill: विपक्ष के हंगामे के बाद जेपीसी के पास भेजा गया था बिल
रिजिजू ने पिछले साल 8 अगस्त को संसद में वक्फ बिल पेश किया था और उस समय विपक्ष की ओर से भारी हंगामा किया गया था। विपक्षी सांसदों ने मांग की थी कि यह बिल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा जाना चाहिए। विपक्ष की मांग पर यह बिल जेपीसी के पास भेज दिया गया था।
बाद में भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अगुवाई में संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया गया था। इस समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद मोदी कैबिनेट की ओर से इसे पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। अब सरकार के सामने संसद में इस संशोधित बिल को पास कराने की बड़ी चुनौती है। (Waqf Bill) ऐसे में लोकसभा और राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ताकत को जानना जरूरी है।
यदि लोकसभा की बात की जाए तो 542 सांसदों वाली लोकसभा में भाजपा के पास 240 सांसदों की ताकत है। भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के पास 293 सांसद हैं। वक्फ संशोधित बिल को पास करने के लिए 272 सांसदों के समर्थन की जरूरत है और ऐसे में एनडीए के पास जादुई आंकड़े से अधिक सांसदों की ताकत है।

दूसरी ओर यदि विपक्ष की ताकत की बात की जाए तो कांग्रेस के पास लोकसभा में 99 सांसद हैं। यदि इंडिया गठबंधन की ताकत को देखा जाए तो गठबंधन के पास 233 सांसदों की ताकत है। (Waqf Bill) लोकसभा में आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर और शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत सिंह कौर समेत कुछ सांसद ऐसे भी हैं जो एनडीए और इंडिया दोनों गठबंधन में शामिल नहीं है। कुछ निर्दलीय सांसद भी ऐसे हैं जो किसी भी गठबंधन के साथ नहीं है। ऐसे में इन सांसदों का समर्थन भी महत्वपूर्ण होगा।
राज्यसभा में भी नहीं दिख रहा कोई संकट
अब यदि बात राज्यसभा की की जाए तो ऊपरी सदन में इस समय 236 सदस्य हैं। ऊपरी सदन में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है और पार्टी के पास 98 सांसदों की ताकत है। यदि एनडीए की बात की जाए तो एनडीए के सांसदों की संख्या करीब 115 है। मनोनीत सांसद भी सरकार के पक्ष में ही मतदान करते रहे हैं। ऐसे में यदि छह मनोनीत सांसदों की संख्या को जोड़ दिया जाए तो एनडीए की ताकत 121 तक पहुंच जाती है।
दूसरी ओर कांग्रेस के पास राज्यसभा में 27 सांसद हैं। विपक्ष में शामिल दूसरे दलों के पास 58 सांसद हैं। ऐसे में राज्यसभा में इंडिया गठबंधन के पास कुल 85 सांसदों की ताकत है। राज्यसभा में वाईएसआर कांग्रेस के 9, बीजू जनता दल के सात और एआईडीएमके के चार सांसद हैं। 9Waqf Bill0 छोटे दलों और निर्दलीयों को मिलाकर तीन सांसद हैं जो किसी भी गठबंधन के साथ नहीं हैं। राज्यसभा में बिल पारित करने के लिए 119 सांसदों के समर्थन की जरूरत है और यहां भी मोदी सरकार निश्चिंत नजर आ रही है।
You may like
Bangladesh Transshipment News: ट्रांसशिपमेंट बंद, फिर भी भारतीय जमीन के रास्ते इन दो मुल्कों में माल एक्सपोर्ट कर सकेगा बांग्लादेश
Pawan Kalyan’s Son Injured: सिंगापुर के स्कूल में लगी आग: पवन कल्याण का छोटा बेटा घायल, जल्द रवाना होंगे आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम
Ramnavmi 2025: कहीं अंडे तो कहीं मांस के टुकड़े… पुलिस प्रशासन फेल! रामनवमी के जुलूस पर जगह-जगह उपद्रव
Kapil Sibal: वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की अर्जी लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सिब्बल तो बोले CJI- आपको जरूरत नहीं थी…
Anant Ambani Padyatra: 170 किमी की आध्यात्मिक पदयात्रा, 30वें जन्मदिन पर अनंत अंबानी ने किया द्वारकाधीश के चरणों में नमन, दी रामनवमी की बधाई
Manoj Kumar Death News: मनोज कुमार’ का निधन केवल एक अभिनेता का नहीं, बल्कि एक विचार और युग का अंत, एक अपूर्णनीय क्षति