News
Tamannaah Bhatia Video: तमन्ना भाटिया ने नवरात्रि के पहले दिन घर में करवाई माता की चौकी, भेटों पर खूब नाचीं एक्ट्रेस

Published
3 महीना agoon
By
News DeskTamannaah Bhatia Video: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो तमन्ना और विजय वर्मा अलग हो गए हैं. कई सालों तक डेट करने के बाद दोनों की राहें अलग हो गई हैं हालांकि दोनों में से किसी ने अभी तक इस पर चुप्पी साधी हुई है. (Tamannaah Bhatia Video) इसी बीच नवरात्रि के पहले दिन तमन्ना भाटिया ने अपने घर माता की चौकी रखी थी. माता की चौकी में तमन्ना भेटों पर झूमती हुईं नजर आईं.
ब्रेकअप के बाद तमन्ना अपना ध्यान भगवान की भक्ति में लगा रही हैं. उन्होंन 30 मार्च को अपने घर माता की चौकी रखी थी. (Tamannaah Bhatia Video) वो जमकर नाचीं. तमन्ना का ये सादगी भरा अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

Tamannaah Bhatia Video: तमन्ना ने किया डांस
वायरल हो रहे वीडियो में तमन्ना माता की भक्ति में लीन हैं और उछल-उछलकर डांस कर रही हैं. तमन्ना के साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी डांस करती नजर आ रही हैं. (Tamannaah Bhatia Video) तमन्ना के लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. उनका लुक बहुत सिंपल है. उन्होंने बालों में बन बनाया हुआ है.
वीडियो में तमन्ना अपने परिवार के साथ माता की आरती करते हुए भी नजर आ रही हैं. उनके साथ सभी लोग माता की भेंट सुन रही हैं और उन पर डांस कर रही हैं. (Tamannaah Bhatia Videov) तमन्ना नवरात्रि में मां दुर्गा को अपने घर लेकर आई हैं.

तमन्ना और विजय ब्रेकअप के बाद भी दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती कायम है. तमन्ना और विजय के ब्रेकअप के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई हैं. दोनों अब अपने काम पर फोकस कर रहे हैं. होली में दोनों गए थे. होली पार्टी में दोनों अलग-अलग एंजॉय करते नजर आए थे. दोनों की फोटोज खूब वायरल हुई थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना और विजय दोनों अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
You may like
Dinesh Lal Yadav Nirahua News: दिनेश लाल यादव निरहुआ को मिली धमकी महाराष्ट्र आकर दिखाएं, जानिए कितने अमीर है निरहुआ
Dhadak 2 Trailer: मरने और लड़ने में से एक चुनना हो तो लड़ना, धड़क 2 का ट्रेलर इस दिन होगा जारी
Ramayana Movie: सबसे महंगी बजट वाली फिल्म रामायण जानिए कितना कर सकती है कलेक्शन, टीजर जारी
No Entry 2 Star Cast: नो एंट्री 2 में नजर आएंगी टोटल 9 एक्ट्रेसस, अनीस बज्मी ने दिया बड़ा अपडेट
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Ileana D’Cruz Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं इलियाना डिक्रूज, दिया बेटे को जन्म, रखा ये प्यारा नाम, तस्वीरें वायरल