News
Agra News: आगरा में फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस से 77 लाख के जूते गायब, लॉजिस्टिक कंपनी पर मुकदमा दर्ज

Published
5 महीना agoon
By
News DeskAgra News: आगरा में फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस में लाखों रुपये के जूते गायब हो गए, जिसके बाद लॉजिस्टिक कंपनी पर आरोप लगा है कि लाखों रुपये के जूते को गायब कर दिया गया. कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस में लॉजिस्टिक कंपनी द्वारा 10 हजार जूते भेजे गए. जिसमें से 6 हजार उत्पाद गायब हो गए.
आरोप लगा है कि कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों ने जूते गायब कर दिए जिसके बाद शिकायत पर थाना सिकंदरा में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल रकाबगंज क्षेत्र के रहने वाले प्रज्ज्वल आर्या की वेलेंटी नाम से कंपनी है. यह कंपनी ऑनलाइन ट्रेडिंग करती है. प्रज्ज्वल आर्या ने पुलिस से शिकायत में बताया है कि दीपावली से लेकर नववर्ष तक उनकी कंपनी को फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन ऑडर मिले थे और यह ऑर्डर लॉजिस्टिक कंपनी ग्लैम के द्वारा भेजे गए थे.

Agra News: करीब 77 लाख रुपये का माल गायब
प्रज्ज्वल आर्या ने शिकायत में कहा कि एक महीने पहले जब ऑनलाइन पोर्टल को चेक किया गया तो उसमें 6 हजार जूते की वापसी दिखाई दे रहा था. जब फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस पर वापसी के माल की जानकारी करने पहुंचे तो वहां जूते का माल ही नहीं मिला, पता करने पर पता चला कि यहां कोई भी माल नहीं आया है. इस मामले पर प्रज्ज्वल ने कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों से पता किया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. प्रज्ज्वल आर्या ने आरोप लगाया है कि करीब 77 लाख रुपये का माल कहीं ओर बेच दिया गया. आरोप लगा है कि लाखों रुपये के जूते को गायब कर दिया गया.
फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस से करीब 77 लाख रुपये के जूते गायब होने के मामले में थाना सिकंदरा में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले पर थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रज्ज्वल आर्या की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है, शिकायत में कहा गया है कि ग्लैम लॉजिस्टिक कंपनी के मालिक अधिकारियों और कर्मचारियों पर चोरी व धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी.
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR