News
Air India Flight: एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी, न्यूयॉर्क जा रही मुंबई की फ्लाइट दिल्ली में लैंड

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
Air India Flight: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को सोमवार (14 अक्टूबर 2024) उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दिल्ली में लैंड कराना पड़ा. दरअसल, फ्लाइट एआई119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया गया है. सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं.

एयर इंडिया का कहना है कि विमान फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर है. (Air India Flight) यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत प्लेन की जांच की जा रही है. इसी तरह की धमकी 22 अगस्त को भी मिली थी. उस वक्त कहा गया था कि एयर इंडिया के एक विमान में बम है, यह फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी. इसके बाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लगाई गई थी.

Air India Flight: मुंबई-हावड़ा मेल में भी बम ब्लास्ट की धमकी
इसके अलावा मुंबई-हावड़ा मेल में भी बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है. एक्स पर पोस्ट के जरिए यह धमकी दी गई है. पोस्ट में टाइमर के जरिए बलास्ट की बात कही गई है. (Air India Flight) बताया जा रहा है कि नासिक के बाद ब्लास्ट कराने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद सोमवार तड़के सवा 4 बजे ट्रेन को जलगांव में रोककर उसकी तलाशी ली गई. सुबह साढ़े 6 बजे तक चले तलाशी अभियान में टीम को कुछ नहीं मिला. ये धमकी महज अफवाह साबित हुई. यह धमकी फजलुद्दीन नाम के एक्स अकाउंट से दी गई थी.
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
Pingback: Indian Team: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया की पाकिस्तान पर टिकी उम्मीदें, जानें क्या