News
Naseeruddin Shah: संग हुए मतभेद पर अनुपम ने किया रिएक्ट, बोले- मेरे बारे में उल्टा-सीधा बोला था

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर दोनों ही फिल्मी दुनिया के माहिर एक्टर हैं. कुछ साल पहले दोनों के बीच विवाद हो गया था जिस पर अनुपम खेर ने फिर से चर्चा की है. उन्होंने कहा कि नसीरुद्दीन सर को जवाब देना जरूरी था लेकिन इसके बाद भी मैंने हाल में ही उनसे जब मुलाकात हुई थी तो गले लगाया था. बता दें कि 2020 में दोनों के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी.
Naseeruddin Shah: क्या और क्यों हुआ था नसीरुद्दीन-अनुपम खेर में विवाद?
अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह दोनों ने ही नेशनल स्कूल ऑफ ड्राम से पढ़ाई की है. (Naseeruddin Shah) यहीं दोनों ने एक्टिंग सीखी. दोनों ने कुछ फिल्में साथ की हैं जिसमें 2008 में आई ए वेडनस्डे काफी हिट और चर्चित रही थी.

2020 में दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जेएनयू में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ खड़ी नजर आई थीं. (Naseeruddin Shah) दीपिका के फेवर में बोलते हुए नसीरुद्दीन ने अनुपम खेर को जोकर और साइकोपैथ कह दिया था. ये उनके खून में है और अनुपम को सीरियसली नहीं लेना चाहिए.
अनुपम खेर ने तब किया था पलटवार
इस बयानबाजी के बाद अनुपम खेर ने पलटवार करते हुए ‘फ्रस्ट्रेटेड’ कहा था. उन्होंने कहा था कि नसीर साहेब मैंने आपको और आपकी बातों को मैं सीरियसली नहीं लिया. (Naseeruddin Shah) आपने अपनी पूरी जिंदगी इतनी कामयाबी मिलने के बाद भी पूरा जीवन फ्रस्टेशन में गुजारा है.

शुभंकर मिश्रा के साथ एक वीडियो पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया- दों फ्रेंड या एक साथ कम करने वाले दो पॉलिटिकल ओपिनियन रखते हैं तो फिर क्या होता है.?
अनुपम ने बताया- नसीर सर को जवाब देना क्यों जरूरी था
अनुपम खेर ने कहा, ”मैंने कभी किसी से पर्सनल रिलेशन खराब नहीं किए हैं. नसीर सर के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. पर जब नसीर सर ने मेरे बारे में उल्टा सीधा बोला तो मुझे भी जवाब देना ही था, मैंने भगवत गीता पढ़ी है. उसमें जब कृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि ये तुम्हारा परिवार नहीं है, तुम्हें करना पड़ेगा. फिर मुझे सत्य बोलना पड़ा.”
हाल में मिले दोनों एक्टर, लगाया था गले
अनुपम खेर ने कहा कि प्यार थोड़ा कम होता है पर हम हाल में ही हमारे चार्टेड अकाउंटेंट के चौथे में मिले थे. मैंने उन्हें गले भी लगाया था. उन्होंने कहा था कि खून में ऐसा था, उस वक्त सामने वाले की इज्जत रखते हुए जवाब तो देना पड़ता है.

अनुपम खेर ने भी कहा कि कोई भी ये नहीं कह सकता कि वो ए-पॉलिटिकल है. अगर आप वोट देते हैं तो फिर आप कैसे ए-पॉलिटिकल हो सकते हैं. इससे किसी को कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए.
You may like
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…
Karan Johar: डीजे वाले ने बजाया ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग, दूल्हे ने तोड़ दी शादी, करण जौहर के उड़े होश
Pingback: Prince Narula: हॉस्पिटल में बेटी को गोद में लिए दिखे Prince Narula, युविका चौधरी ने शेयर की पहली फोटो - भारतीय समाचार