Connect with us

News

Anushka Sharma: ने शेयर की वामिका और अकाय के पहले रक्षाबंधन की तस्वीर, क्यूट राखी ने जीता फैंस का दिल

Published

on

Anushka Sharma: पूरे देश में 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस बीच कई सेलेब्स ने भी अपने-अपने घर राखी सेलिब्रेट करते हुए कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। वहीं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटे अकाय और बेटी वामिका की पहली राखी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।

अनुष्का शर्मा ने इस साल फरवरी में लंदन में अपने बेटे अकाय को जन्म दिया था। (Anushka Sharma) फिलहाल एक्ट्रेस परिवार के साथ अभी यूके में रह रही हैं। इस बीच राखी के खास मौके पर अनुष्का ने एक दिल छू लेने वाली तस्वीर शेयर की जिसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Anushka Sharma: अनुष्का ने शेयर की राखी की तस्वीर

एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें कार के आकार की बुनी हुई राखियां हैं। उन्हें किनारों पर धागे से बांधा गया है। दोनों राखियों में काले और सफेद बटन हैं और ऊपर प्यारी सी आंखें बनी हुई हैं। एक राखी हरे रंग की,जबकि दूसरी नारंगी रंग की है। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा,”हैप्पी रक्षाबंधन।”

बता दें कि वैसे तो अनुष्का शर्मा ने अपने दोनों बच्चों में से किसी की भी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं की है लेकिन वो अक्सर उनकी क्यूट हरकतों की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने अकाय और वामिका की पॉप्सिकल्स का आनंद लेते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी,जिसके जरिए फैंस को अकाय की पहली झलक देखने को मिली। फोटो में उनका छोटा सा हाथ दिखाई दे रहा था।

एक्ट्रेस आने वाले समय में फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी। (Anushka Sharma) इसके अलावा उन्हें रब ने बना दी जोड़ी, एनएच 10 और जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए भी जाना जाता है.

Continue Reading
4 Comments

4 Comments

  1. Pingback: Shreyas Talpade: 'मैं जिंदा हूं', मौत की अफवाह से परेशान श्रेयस तलपड़े ने जारी किया स्टेटमेंट, कहा- 'बेटी

  2. Pingback: Donald Trump: के प्रस्‍ताव पर आया Elon Musk का रिएक्‍शन, कहा - सलाहकार की भूमिका निभाने को हूं तैयार - नौ दुनिया : द

  3. Pingback: Israel: इजरायल ने मंजूर किया युद्धविराम प्रस्ताव, ब्लिंकन बोले- हमास भी इसे स्वीकारे; नहीं तो यह आखिरी

  4. Pingback: Russia Ukraine war: रूस के खिलाफ फिर यूक्रेन को खानी पड़ी मुंह की, जवाबी हमले से उड़े जेंलेस्‍की के होश, खाली क

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *