Connect with us

News

Delhi Rains: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, मिंटो ब्रिज में ऑटो डूबा; जलभराव से कई इलाकों में जाम

Published

on

Delhi Rains: राजधानी में सोमवार को तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इस वजह से दिन में उमस भरी गर्मी रही। हालांकि शाम को कुछ इलाकों में बहुत हल्की वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन तक उमस भरी गर्मी बनी रहेगी।

Delhi Rains: अगले दो दिन भी हो सकती है वर्षा

मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में हल्की वर्षा भी हो रही है। (Delhi Rains) अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मंगलवार को बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बुधवार व बृहस्पतिवार को भी हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है।

दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। (Delhi Rains) शाम को पीतमपुरा में 1.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में भी कुछ जगहों पर हल्की वर्षा हुई।

लगातार 23वें दिन हवा ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही

दिल्ली में लगातार 23वें दिन हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में रही। (Delhi Rains) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीबीसीबी) के अनुसार मंगलवार को एयर इंडेक्स बढ़ सकता है। इस वजह से एयर इंडेक्स 100 से अधिक पहुंच सकता है। तीन दिन हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही सकती है।

सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 83, फरीदाबाद का 62, गाजियाबाद का 93 व नोएडा का एयर इंडेक्स 90 रहा। (Delhi Rains) इस वजह से इन शहरों में हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में रही। ग्रेनो (Greater Noida) का एयर इंडेक्स 102 व गुरुग्राम का एयर इंडेक्स 141 रहा।

Continue Reading
1 Comment

1 Comment

  1. Pingback: Anushka Sharma: ने शेयर की वामिका और अकाय के पहले रक्षाबंधन की तस्वीर, क्यूट राखी ने जीता फैंस का दिल - भारती

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *