राजनीति
Bihar Assembly Election: बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?
Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Bihar Assembly Election: साल 2020 विधानसभा चुनाव. विपक्ष का मोर्चा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) संभाल रहे थे. वो रोजाना 14 से 16 जनसभाएं कर रहे थे. एक दिन तो उन्होंने 19 जनसभा करने का रिकॉर्ड बना दिया था. ये संभव हुआ ‘उड़न खटोले’ यानी हेलीकॉप्टर (Helicopter) की वजह से. अब साल 2025 के चुनाव में राजनीतिक दल फिर से सियासत की ऊंची उड़ान भरने के लिए उड़न खटोले का ताबड़तोड़ इस्तेमाल करने वाले है. राजनीतिक दलों की ओर से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.
साल 2025 के विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार स्टेट हैंगर से हर रोज 20 चॉपर उड़ान भरेंगे. एनडीए और महागठबंधन की ओर से हेलीकॉप्टर की एडवांस बुकिंग कर ली गई है. (Bihar Assembly Election) भारतीय जनता पार्टी और जदयू गठबंधन की ओर से दर्जन भर से ज्यादा हेलीकॉप्टर बुक कराए गए हैं. स्टेट हैंगर से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, एनडीए के नेता रोज 14 से 15 हेलीकॉप्टर का उपयोग करेंगे. इसमें बीजेपी जहां 12 या 13 हेलीकॉप्टर का यूज करेगी. वहीं जदयू की ओर से हर रोज दो हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे. इन हेलीकॉप्टर्स में एनडीए के घटक दल के नेताओं को भी जगह दी जाएगी.
एनडीए के बरअक्स महगठबंधन की ओर से भी हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराई जा रही है. जानकारी के मुताबिक महागठबंधन के घटक दल पांच हेलीकॉप्टर के जरिए चुनाव प्रचार को गति देंगे. (Bihar Assembly Election) पार्टी से जुड़े सू्त्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी के दो हेलीकॉप्टर हवाई उड़ान भरेंगे तो राष्ट्रीय जनता दल की ओर से भी दो हेलीकॉप्टर की बुकिंग की गई है. वहीं गठबंधन के एक और सहयोगी मुकेश सहनी भी हेलीकॉप्टर के जरिए चुनाव प्रचार की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें –गाजियाबाद में पूर्णिया स्पेशल ट्रेन में लगी आग, दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टला
Bihar Assembly Election: एक हेलीकॉप्टर के लिए कितने रुपये चुकाने?
चुनाव के समय हेलीकॉप्टर की बढ़ती मांग के चलते किराए में भी जबरदस्त उछाल आ जाता है. सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर का किराया जहां सवा गुना हो जाता है, वहीं डबल इंजन हेलीकॉप्टर का किराया 2 गुना बढ़ जाता है. सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर के लिए एक लाख से 2 लाख प्रति घंटा किराया चुकाना होता है. (Bihar Assembly Election) वहीं डबल इंजन हेलीकॉप्टर का किराया तीन से चार लाख रुपए प्रति घंटा तक पहुंच जाता है.
राजनीतिक दलों और नेताओं को हर रोज हेलीकॉप्टर बुक करने के लिए ऊंची कीमत चुकानी पड़ती है. हर रोज हेलीकॉप्टर बुक करने वाले दल या नेताओं को 3 घंटे का फ्लाइंग चार्ज देना होता है. (Bihar Assembly Election) और 18 प्रतिशत GST भी चुकाना होता है. इस हिसाब से एक हेलीकॉप्टर के लिए राजनीतिक दलों को हर रोज लगभग 11 लाख रुपये चुकाने होंगे.
पिछले चुनाव में कितने हेलीकॉप्टर यूज हुए?
सीनियर पत्रकार रंजीत कुमार ने पटना एयरपोर्ट के ग्लोबल फ्लाइट सर्विसेज के मैनेजर देवेंद्र कुमार के हवाले से बताया कि पिछले चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से लगभग आधा दर्जन हेलीकॉप्टर यूज किए गए थे. लेकिन इस बार ये संख्या लगभग तीन गुना ज्यादा होने वाली है.
You may like

MLA Om Prakash Singh Attacks BJP: खेसारी लाल नचनिया, तो हेमा मालिनी कौन सी सीता मैया…, विधायक ओम प्रकाश सिंह का भाजपा पर हमला

Gujarat Cabinet Expansion Update: गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार से ‘नए युग’ का आगाज़! कुछ ही देर में 25 मंत्री लेंगे शपथ, कई दिग्गजों के नाम शामिल

Amit Shah Bihar tour: बिहार में एक्शन शुरू, आज से अमित शाह का चुनावी दौरा,RJD में सूरजभान की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला

JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Bihar Assembly Election: आज होगा चिराग पासवान की किस्मत का फैसला, चुनाव को लेकर BJP की सीक्रेट मीटिंग, फाइनल लिस्ट होगी तैयार
PK contest from Raghopur seat: ‘तेजस्वी दूसरी सीट देखलें…’ PK ने RJD के गढ़ से किया चुनाव लड़ने का ऐलान, एक बयान से बढ़ा दी टेंशन




