राजनीति
Bomb Threat to CM Yogi:सीएम योगी को पांच दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी को पुलिस ने दबोचा

Published
9 महीना agoon
By
News Desk

Bomb Threat to CM Yogi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाला व्यक्ति एलएलबी का स्टूडेंट है। वहीं प्रयागराज पुलिस ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के आरोप में 22 वर्षीय युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई पोस्ट के वायरल होने के बाद हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।
एक पोस्ट के जवाब में पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सराय इनायत थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में कहा, उक्त प्रकरण का त्वरित संज्ञान लेते हुए थाना सराय इनायत पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है, अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई है।
तमिलनाडु में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पेड़ गिरे #TamilNadu #Rain #india24x7livetv pic.twitter.com/MIDwSU1Y9n
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) July 19, 2024
एलएलबी का छात्र है धमकी देने वाला आरोपी

सीएम योगी को धमकी देने वाले आरोपी की पहचान सराय इनायत के मलावा बुजुर्ग गांव निवासी अनिरुद्ध पांडे के रूप में हुई है। वह झूंसी क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि युवक ने फेमस होने के लिए यह संदेश पोस्ट किया था।
जैसे ही अनिरुद्ध पांडे का पोस्ट वायरल हुआ तो प्रयागराज पुलिस की साइबर सेल सक्रिय हो गई। आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा था, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पांच दिन के अंदर बम से उडा दूंगा। इतना ही नहीं आरोपी ने अपनी पोस्ट के साथ यूपी पुलिस, डीएम और यूपी एसटीएफ को भी टैग किया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीमें लगाई गईं और इस दौरान उसकी लोकेशन सराय इनायत इलाके में मिली। उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ मुख्यमंत्री को धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई और बाद में उसे हिरासत में ले लिया गया।
Pingback: Microsoft Server Issue : विमान से लेकर ट्रेनें, चैनल से लेकर लंदन स्टाक एक्सचेंज बंद, दुनियाभर की सरकारों में मचा