News
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर डटकर खड़ी है ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’, ‘उलझ’ और ‘बैड न्यूज’ का कुछ ऐसा रहा हाल
Published
3 महीना agoon
By
News DeskBox Office Report
सिनेमाघरों में एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए प्रदर्शित हो रही हैं। जहां हॉलीवुड फिल्मों को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ते देखा जा रहा है। वहीं, हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में आ रही हैं और कुछ ही वक्त बाद हट भी जा रही हैं। (Box Office Report) इन दिनों सिनेमाघरों में विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म ‘बैड न्यूज’, अजय देवगन की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ लगी है। (Box Office Report) इसके अलावा शॉन लेवी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ भी दर्शकों को लुभाने की पूरी कोशिशें कर रही है। आइए इन हालिया रिलीज फिल्मों के लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं.
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अभिनीत फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने शुरुआती दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। (Box Office Report) फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के टिकट विंडो पर 8.3 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। ‘बैड न्यूज’ ने अपनी रिलीज के एक सप्ताह में 42.85 करोड़ रुपये की कमाई की। (Box Office Report) दूसरे सप्ताह में इसने कुल 14.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद से इसकी कमाई में लगातार गिरावट जारी है। फिल्म ने रिलीज के 19वें दिन 45 लाख रुपये अपने खाते में जोड़े, जिससे इसका अब तक का कुल कारोबार 60.75 करोड़ रुपये हो गया है।
सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘उलझ’ का हाल बेहाल नजर आ रहा है। इस थ्रिलर फिल्म में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, सचिन खेड़कर, राजेंद्र गुप्ता और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स हैं। हालांकि, मूवी दर्शकों को लुभाने में असफल नजर आ रही है। ‘उलझ’ ने अपनी रिलीज के चार दिन में 5.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पांचवें दिन अपने खाते में 65 लाख रुपये जोड़े। इस तरह जान्हवी कपूर अभिनीत इस फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन 6.20 करोड़ रुपये ही हो पाया है।
‘औरों में कहां दम था’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस रोमांटिक जॉनर की फिल्म में अजय देवगन और तब्बू की हिट जोड़ी मुख्य भूमिका में है। (Box Office Report) हालांकि, नीरज पांडे के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखाती नजर नहीं आई है। ‘औरों में कहां दम था’ ने अपने रिलीज डे पर 1.85 करोड़ रुपये की कमाई की। साथ ही चार दिनों में 7.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 90 लाख रुपये बटोरे। इस तरह अजय की मूवी का पांच दिन का कुल कलेक्शन 8.65 करोड़ रुपये रहा।
रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन अभिनीत फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने में सफल रही है। शॉन लेवी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का भरपूर डोज है, जिसे दर्शक भी काफी पसंद कर रहे हैं। मूवी ने अपनी रिलीज के 11 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 111.90 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म 12वें दिन यानी वीकडेज पर भी 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने अब तक 114.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
You may like
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि, सभी से आगे निकलने का मौका
US Election: ट्रंप या कमला हैरिस, किसका जीतना भारत के लिए फायदेमंद? जानिए क्या बोले भारतीय अमेरिकी उद्योगपति
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया सफर…तनाव में था चालक, बार-बार आ रहा था फोन
Jaishankar: कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों के हमले से नाराजगी, विदेश मंत्री बोले- ये बेहद चिंताजनक
Salman Khan: ‘मंदिर जाकर माफी मांगो या पांच करोड़ दो’, बिश्नोई गैंग की सलमान खान को धमकी; पुलिस को आया मैसेज
Kareena Kapoor: अक्षय कुमार के साथ झिझकतीं थीं करीना कपूर, बोलीं- उनके साथ रोमांटिक सीन करना अजीब था