News
Paris Olympics Day 12 Schedule: मीराबाई चानू दूसरे पदक के लिए उतरेंगी, विनेश से स्वर्ण जीतने की रहेगी आस

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Paris Olympics Day 12 Schedule: भारत को पेरिस ओलंपिक खेलों के 12वें दिन बुधवार को भारोत्तोलन मीराबाई चानू से पदक दिलाने की आस रहेगी, जबकि एथलीट अविनाश साबले भी पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में चुनौती पेश करने उतरेंगे। (Paris Olympics Day 12 Schedule) वहीं, महिला पहलवान विनेश फोगाट 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच चुकी हैं और उनसे स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद रहेगी। (Paris Olympics Day 12 Schedule) महिला गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर भी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, जबकि महिला टेबल टेनिस का सामना क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से होगा।

Paris Olympics Day 12 Schedule: चानू से टोक्यो का करिश्मा दोहराने की उम्मीद
मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था और एक बार फिर उनसे उस करिश्मे को दोहराने की उम्मीद होगी। मीराबाई अगर पदक लाने में सफल रहीं तो वह उन भारतीय एथलीटों में शामिल हो जाएंगी जिन्होंने ओलंपिक में एक से अधिक पदक जीते हैं। अब तक भारत के लिए सुशील कुमार, पीवी सिंधू और मनु भाकर ही ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनके नाम ओलंपिक में दो पदक जीतने की उपलब्धि दर्ज है।
अविनाश से पदक की आस
क्वालिफिकेशन में उम्दा प्रदर्शन करने वाले भारतीय एथलीट अविनाश साबले से भी बेहतर करने की उम्मीद है। साबले ने फाइनल में क्वालिफाई करके भारत के लिए एक और पदक की उम्मीद जगा दी है। (Paris Olympics Day 12 Schedule) दूसरी ओर, मनिका बत्रा, अर्चना कामथ और श्रीजा अकुला की महिला टेबल टेनिस टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने के इरादे से उतरेगी। अगर मनिका की अगुआई वाली टीम जीत हासिल करने में सफल रही तो पदक पक्का करने की ओर एक कदम बढ़ा देगी।

पेरिस ओलंपिक खेलों के 12वें दिन भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है…
एथलेटिक्स
- मैराथन पैदल चाल रिले मिश्रित: सूरज पंवार और प्रियंका (सुबह 11 बजे से)
- पुरुष ऊंची कूद क्वालिफिकेशन: सरवेश कुशारे (दोपहर 1.35 बजे से)
- महिला 100 मीटर बाधा दौड़ राउंड-1: ज्योति याराजी (दोपहर 1.45 बजे से)
- पुरुष त्रिकूद क्वालिफिकेशन: अब्दुल्ला और प्रवीण चित्रावले (रात 10.45 बजे से)
- पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल: अविनाश साबले (देर रात 1.13 बजे से)
- महिला भाला फेंक क्वालिफिकेशन: अन्नू रानी (दोपहर 1.55 बजे से)
गोल्फ
- महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड-1: अदिति अशोक और दीक्षा डागर (दोपहर 12.30 बजे से)
टेबल टेनिस
- महिला टीम क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम जर्मनी (दोपहर 1.30 बजे से)
कुश्ती
- महिला फ्री स्टाइल 53 किग्रा: अंतिम पंघाल बनाम जिनेप येतगिल (तुर्किये) (दोपहर 2.30 बजे से)
- महिला फ्री स्टाइल 50 किग्रा फाइनल: विनेश फोगाट बनाम सारा एन हिल्डेब्रांड (अमेरिका) (रात 9.45 बजे से)
भारोत्तोलन
- महिला 49 किग्रा: मीराबाई चानू (रात 11 बजे से)
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
World News: सीरिया के पास रूसी जहाज में लगी आग; नेपाल टेलीकॉम के पूर्व MD समेत दो के खिलाफ केस दर्ज