News
Sitapur News: अर्थ दिवस पर सीतापुर में खत्री सभा द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Published
3 महीना agoon
By
News Desk
Sitapur News: सीतापुर। अर्थ दिवस के अवसर पर शहर के विजय लक्ष्मी नगर स्थित खत्री सभा एवं फोस्टर किड्ज स्कूल में खत्री सभा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खत्री सभा के जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा रहे।
मुख्य अतिथि ने विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। (Sitapur News) इस मौके पर खत्री सभा के जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है। इसलिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। (Sitapur News) उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा, और कहा की परीक्षाओं में बेहतर अंक लाकर वे अपने जिले का नाम रोशन करें। इस मौके पर मुख्य अतिथि अचिन मेहरोत्रा ने प्रतियोगिता में विजई होने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

वही प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रतियोगिता में कुल 110 बच्चों से अधिक बच्चों ने प्रतिभा किया। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता मे वर्ष 3 से 6 वर्ष में प्रथम जिया लेखवानी(सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज ), द्वितीय सानवि (सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज), तृतीय नेहान मेहरोत्रा (जीडी गोयनका) स्थान प्राप्त किया वर्ष 7 से 10वर्ष में प्रथम स्थान तेजस्वी पाठक (रीजेंसी स्कूल) ,द्वितीय स्थान निश्चल कुमार (लखनऊ पब्लिक स्कूल), तृतीय हनु पाठक (सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज) वर्ष 11 से 15 में प्रथम स्थान दिव्यांश शर्मा (अग्रवाल पब्लिक स्कूल) द्वितीय स्थान आराध्या मिश्रा (फोस्टर किड्ज) तृतीय स्थान रचित मेहरोत्रा (रीजेंसी पब्लिक स्कूल) ने प्राप्त किया वर्ग के बच्चो ने प्रतिभाग किया। (Sitapur News) प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट,मैडल,पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक की भूमिका श्रीमती निर्मला मेहरोत्रा, कविता टंडन, पूनम टंडन, अरीमा टंडन, अंकित मेहरोत्रा, मालविका मेहरोत्रा, ने निभाई साथ ही 110 से अधिक बच्चो ने इस प्रतियोगिता मे सहभागिता की। सभी को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। (Sitapur News) कार्यक्रम के अंत में फोस्टर किड्ज के प्रबंधक एवं खत्री समाज के जिला मंत्री श्री राम मेहरोत्रा ने आए हुए सभी बच्चों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने वाले सभी निर्णय को स्कूल के स्टाफ एवं अन्य वरिष्ठ जनों को पुष्प तुच्छ भेंट करके अपना आभार व्यक्त किया इस दौरान प्रमुख रूप से खत्री समाज के जिले के महामंत्री श्री जितेंद्र मेहरोत्रा जी, सौरभ मेहरोत्रा, जिला उपाध्यक्ष विनय पुरी जी, रोहित मेहरोत्रा जी, नितिन मेहरोत्रा, सचिन मेहरोत्रा, राजेश टंडन, समीर मेहरोत्रा, रतन सेठ, श्रीमती रती सहगल, श्रीमती शोभा मेहरोत्रा सीमा महेंद्र,पारुल मेहरोत्रा, कुसुम टंडन, रुचि मेहरोत्रा, कल्पना टंडन, आरती मेहरोत्रा, शिल्पी टंडन, नेहा महेंद्र, शैली महेंद्र, शोभना मेहरोत्रा, पूनम टंडन, रितेश कपूर, आशीष कपूर,पारस धवन सहित अन्य सम्मानित जन उपस्थित रहे।
You may like
Ayodhya News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किए राम लला के दर्शन, विपक्ष पर साधा निशाना
Barabanki News: प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री समर्थन मंच ने किया अवध क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन, पीएम मोदी के ’11 साल बेमिसाल’ का जश्न
Weather Update On June 17: लो.. शुरू हो गयी बारिश! यूपी में मानसून की जोरदार दस्तक, दिल्ली-राजस्थान में अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल
Lucknow Today News: यूपी के दशहरी आम की खुशबू पहुंची गल्फ तक, एफपीओ ने रचा नया इतिहास, दुबई को पहला सीधा निर्यात
UP News: पोस्टर वॉर तक पहुंचा समाजवादी मीडिया सेल विवाद, 1090 चौराहे पर भाजपा नेता ने लगवाई होर्डिंग, लिखा- ‘अखिलेश यादव मांफी मांगो’
Lucknow News: कुत्ते नोचकर खा रहे 5 दिन से लापता युवक का शव! 5 माह पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस