राजनीति
CM YOGI: गरम भोजन योजना का किया शुभारंभ, बच्चों को अपने हाथ से परोसकर खिलाया खाना
Published
1 वर्ष agoon
By
News DeskCM YOGI: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या में गरम भोजन योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को सुबह और शाम गरम भोजन दिया जाएगा।
योजना का शुभारंभ करने के बाद सीएम योगी ने बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाया। उन्होंने कहा कि यह योजना बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाने के लिए शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वस्थ और सुंदर भविष्य बनाने के लिए उन्हें पौष्टिक भोजन देना जरूरी है।
CM YOGI: क्या कहा सीएम योगी ने
सीएम योगी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर है। CM YOGI: उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार, सीडीओ अनुज कुमार झा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
भोजन योजना का शुभारंभ
योजना के तहत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र में सुबह और शाम बच्चों को दोपहर का भोजन दिया जाएगा। भोजन में रोटी, सब्जी, दाल, चावल और फल शामिल होंगे। योजना के तहत जिले के सभी 3,500 आंगनबाड़ी केंद्रों में 1,10,000 से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे।
Pingback: Lok Sabha Elections: काशी-अयोध्या के बाद मथुरा सियासत का नया केंद्र, चुनावों में कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा - भार