राष्ट्रीय समाचार
Congress PM Face: राहुल गांधी नहीं ये दिग्गज होंगे कांग्रेस का PM फेस? सांसद के बयान से हिली दिल्ली से लखनऊ तक की सियासत
Published
3 सप्ताह agoon

Congress PM Face: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राजनीति में नेतृत्व को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चलती रही हैं। बीते कई चुनावों और राजनीतिक घटनाक्रमों से यह संकेत मिलता रहा है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ही प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में देखा जाता है। (Congress PM Face) कई विपक्षी दलों ने भी समय-समय पर सार्वजनिक मंचों से इस बात को दोहराया है। इसी राजनीतिक माहौल के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद इमरान मसूद का एक बयान चर्चा में आ गया है।
Also Read –Pakistan Airline Crisis: बर्बादी के कगार पर Pak! बिकाऊ PIA को नहीं मिल रहा कोई खरीदार
Congress PM Face: इमरान मसूद ने किया बीजेपी पर पलटवार
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों, खासकर गाजा की स्थिति पर तो खुलकर बयान देती हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर चुप्पी साधे रहती हैं। इसी आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए इमरान मसूद ने बीजेपी पर पलटवार किया और बड़ा बयान दे दिया।
इमरान मसूद ने कहा कि प्रियंका गांधी को पहले प्रधानमंत्री बना दीजिए, फिर देखिए कि वह कैसे जवाब देती हैं। उन्होंने प्रियंका गांधी की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से करते हुए कहा कि जिस तरह इंदिरा गांधी ने देश का नेतृत्व किया था, उसी तरह प्रियंका गांधी भी मजबूती से जवाब देंगी। (Congress PM Face) उनके इस बयान को कांग्रेस के भीतर नेतृत्व को लेकर एक मजबूत संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
जब इमरान मसूद से यह सवाल किया गया कि अगर प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री बनती हैं तो राहुल गांधी की भूमिका क्या होगी, तो उन्होंने इस सवाल को ही खारिज कर दिया। (Congress PM Face) उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अलग-अलग नजर से नहीं देखा जाना चाहिए। इमरान मसूद के मुताबिक, दोनों इंदिरा गांधी के पोते-पोती हैं और एक ही राजनीतिक विरासत का हिस्सा हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका को अलग-अलग चेहरे के रूप में देखना गलत है। दोनों का रिश्ता ऐसा है जैसे चेहरे पर दो आंखें होती हैं अलग दिख सकती हैं, लेकिन काम एक साथ करती हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस नेतृत्व को समझने के लिए इन दोनों को एक ही राजनीतिक सोच और उद्देश्य के तहत देखना चाहिए। इमरान मसूद के इस बयान के बाद कांग्रेस की आंतरिक राजनीति और पार्टी के भविष्य के नेतृत्व को लेकर चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं।
You may like

Maharashtra politics: अजित की ‘घर वापसी’ का प्लान तैयार! शरद पवार के इस इशारे से महायुति में मची खलबली

Renuka Chowdhury dog in Parliament: संसद में पालतू कुत्ता! अपना डॉग लेकर पार्लियामेंट पहुंची कांग्रेस सांसद, जमकर हुआ बवाल

Sindh India claim: सिंध बन सकता हैं भारत का हिसा! राजनाथ सिंह के बयान ने ‘पाक’ में मचाई खलबली, जल्द हो सकता है कुछ बड़ा
Bihar Assembly Election: बिहार में प्रचार के लिए 20 हेलीकॉप्टर बुक, पता है एक दिन में एक चॉपर का कितना खर्च आएगा?
Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज

Ramesh Bidhuri News: BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी का जिक्र कर कहा- ‘हिरणी के जैसी…’




