Connect with us

News

Crime News: दिल दहलाने वाली घटना! शराबी पति ने पत्नी की ईंट से कूचकर की निर्मम हत्या

Published

on

Crime News: दिल दहलाने वाली घटना! शराबी पति ने पत्नी की ईंट से कूचकर की निर्मम हत्या

Crime News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र में एक शराबी पति ने ईट से कूच-कूच कर अपनी पत्नी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या (Crime News) कर दी। पत्नी की हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। सोमवार की देर रात घटी घटना को लेकर इलिया थाना क्षेत्र की पुलिस सक्रिय हो गई है और पति की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित कर प्रयास में जुटी है।

आपको बता दे की चंदौली जनपद के क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। इलिया थाने के सीहार गांव में इजहार अली नाम के एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी की ईट से कूच-कूच कर हत्या कर दी। दरअसल पत्नी ने पति से टोटो के किस्त का पैसा न जमा करने के बारे में पूछ लिया था। इसी बात पर शराब के नशे में चूर इजहार अली भड़क गया और उसने गुस्से में आकर ईंट से कूच कर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।

Crime News: शराब में उड़ा देता था पैसे

बताया जा रहा है कि इजहार की शादी जिगना गांव के रहने वाले सोबराती की पुत्री निशा के साथ साल 2015 में हुई थी। उसके बाद से वह अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए टोटो खरीद लिया था और उसकी किस्त को लेकर अक्सर दोनों के बीच में विवाद होता रहता था। शराब के नशे का आदि होने से इजहार अली क़िस्त के पैसे से शराब पी जाता था। जिस कारण टोटो का किस्त नहीं जमा हो पाती थी।

फिलहाल इस मामले में इलिया पुलिस ने मायके वालों को इस घटना की सूचना दे दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा है की फरार इजहार अली की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा।

Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. Pingback: Farmers Protest: जाम से मिलेगी राहत! 36 दिनों बाद गाजीपुर बार्डर से हटाए गए बैरिकैड - India 24x7 Live TV | Latest News Updates

  2. Pingback: Bareilly News: अनियंत्रित कार और बाइक की भिड़ंत में प्रधान सहित एक की मौत - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरें और अप

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *