News
Hapur news: चैंबरों को तोड़ने पर अधिवक्ता का हंगामा, सदर तहसील का मामला

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Hapur news: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ (Hapur news) की सदर तहसील में अधिवक्ताओं (Advocates) और स्टांप वेडंरों (stamp vendors) के चैंबर तोड़ जाने के मामले में हापुड़ बार एसोसिएशन (Hapur Bar Association) के पदाधिकारियों, तहसील के अधिवक्ताओं और स्टांप वेडंरों ने तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।उन्होंने तहसील के अधिकारियों से जल्द से जल्द चैंबरों का फिर से निर्माण कराने की मांग की।
चुनाव आयोग ने बंगाल के DGP और यूपी-गुजरात समेत 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का दिया आदेश#UP #Gujarat #NewsUpdate #india24x7livetv pic.twitter.com/YO9yiZYnvS
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) March 18, 2024
वहीं एसडीएम के आश्वासन के बाद अधिवक्ता वापस लौटे गए। अधिवक्ताओं नें चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही चैंबरों को ठीक नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
Hapur news: चैंबर तोड़े जाने को लेकर विरोध
दरअसल, आरोप है कि रविवार की रात को तहसील में बने कुछ अधिवक्ताओं और स्टांप वैडरों के चैंबरों को तोड़ दिया गया। सोमवार को सूचना मिलने पर काफी संख्या में तहसील के अधिवक्ता और स्टांप वेंडर मौके पर एकत्र हो गए। इसकी सूचना हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को दी गई।

सूचना मिलते ही हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह, सचिव विकास त्यागी, पूर्व बार अध्यक्ष संजय कंसल, नवनीत सहलौत, पुरुषोत्तम वर्मा, अजित चौधरी समेत सैकड़ों अधिवक्ता तहसील में पहुंच गए और तहसील प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का भी निर्णय ले लिया। अधिवक्ताओं का कहना था कि उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्या बोले बार एसोसिएशन के पदाधिकारी
हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास सिंह ने कहा कि अचानक अधिवक्ताओं के चैंबरों को तोड़ा जाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अधिवक्ताओं का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाए जाएगा। तहसील प्रशासन जल्द से जल्द जिन चैंबरों को तोड़ा गया है उनका निर्माण कराएं अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।
सदर एसडीएम नें दिया आश्वासन
सदर एसडीएम शुभम श्रीवास्तव नें बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही तहसील में पहुंचकर अधिवक्ताओं से वार्तालाप कर मामले को शांत कराया गया है। अधिवक्ताओं और स्टांप वेडंरों को आश्वासन दिया गया है। जल्द से जल्द इन चैंबरों को बनवा दिया जाएगा। इस आश्वासन पर अधिवक्ता वापस लौट गए।
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Milkipur by-election: हिंदुओं को एकजुट रखने की रणनीति रही कामयाब, पीडीए के बजाय बंटेंगे तो कटेंगे का नारा रहा प्रभावी
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Prayagraj News: जौनपुर, कौशांबी, लखनऊ, अयोध्या और मीरजापुर से महाकुंभ आने वालों के लिए बड़ी खबर, इस रूट से नहीं जा पाएंगे, जानें- नया रास्ता
Pingback: Crime News: दिल दहलाने वाली घटना! शराबी पति ने पत्नी की ईंट से कूचकर की निर्मम हत्या - भारतीय समाचार: ताज़ा