News
Elvish Yadav Arrest: एल्विश ने कबुला अपना गुनाह ,सांपो के जहर तस्करी की बात कबूल की !

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Elvish Yadav Arrest: कुछ दिनों से एल्विश यादव नोएडा रेव पार्टी मामले को लेकर काफी चर्चा में चल रहे थे। वहीं 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। अब इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव ने अपना गुनाह कबूल लिया है और पुलिस को रेव पार्टी मामले का सच बता दिया है। एल्विश ने पुलिस को बताया है कि पार्टी में शामिल आरोपियों के साथ वह पहले भी रेव पार्टियों में मिल चुका था। आइए आपको विस्तार से बताते हैं एल्विश यादव ने क्या कहा है?
जेडीयू-बीजेपी से पूछना जरूरी है कि पेपर लीक कैसे हुआ: तेजस्वी यादव#JDU #BJP #Tejaswiyadav #india24x7livetv pic.twitter.com/aIXVhJ5Tew
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) March 18, 2024
Elvish Yadav Arrest: एल्विश यादव ने कबूला अपना सच
दरअसल, एल्विश यादव ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि नवंबर में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ उसका संपर्क था और उनसे जान-पहचान भी थी। इसके अलावा एल्विश ने पुलिस को और क्या-क्या बताया है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश को 17 मार्च की शाम को गिरफ्तार किया था। कुछ महीने पहले एल्विश को एक रेव पार्टी में देखा गया था, जहां वह अपने दोस्तों के साथ कथित रूप से दुर्लभ सांपों को गले में डालकर डांस-पार्टी कर रहा था।

अब नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत केस दर्ज की है। इस कानून के तहत तब कार्रवाई की जाती है, जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो या मामला ड्रग्स की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। बता दें कि इस कानून के तहत सजा पाने वाले दोषी को जमानत मिलना आसान नहीं होता है।
Elvish Yadav Arrest: जानें पूरा मामला क्या था?

ये मामला साल 2023 का है, जब नोएडा पुलिस ने सांप का जहर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। यह कार्रवाई पीपल फॉर एनिमल संस्था के गौरव गुप्ता की शिकायत पर हुई थी। गौरव ने यह आरोप लगाया था कि नोएडा की रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता है और उनके साथ वीडियो बनाया जाता है। इस शिकायत के आधार पर ही ड्रग्स डिपार्टमेंट ने वन विभाग के साथ सेक्टर 51 के एक बैक्वेट हॉल पर छापेमारी की थी। इस दौरान रविनाथ, राहुल, टीटूनाथ और जयकरन नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
You may like
Rashmika-Vicky Reach Golden Temple: रश्मिका मंदाना Golden Temple में इस एक्टर के साथ हुईं स्पॉट, टेका मत्था
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
Pingback: Hapur news: चैंबरों को तोड़ने पर अधिवक्ता का हंगामा, सदर तहसील का मामला - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरें और अ
Pingback: Muzaffarnagar News: गलतफहमी में ना सरकार रहें ना प्रशासन- राकेश टिकैत - India 24x7 Live TV | Latest News Updates