News
Elvish Yadav Arrest: एल्विश ने कबुला अपना गुनाह ,सांपो के जहर तस्करी की बात कबूल की !
Published
6 महीना agoon
By
News DeskElvish Yadav Arrest: कुछ दिनों से एल्विश यादव नोएडा रेव पार्टी मामले को लेकर काफी चर्चा में चल रहे थे। वहीं 17 मार्च 2024 को नोएडा पुलिस ने उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। अब इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव ने अपना गुनाह कबूल लिया है और पुलिस को रेव पार्टी मामले का सच बता दिया है। एल्विश ने पुलिस को बताया है कि पार्टी में शामिल आरोपियों के साथ वह पहले भी रेव पार्टियों में मिल चुका था। आइए आपको विस्तार से बताते हैं एल्विश यादव ने क्या कहा है?
Elvish Yadav Arrest: एल्विश यादव ने कबूला अपना सच
दरअसल, एल्विश यादव ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि नवंबर में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के साथ उसका संपर्क था और उनसे जान-पहचान भी थी। इसके अलावा एल्विश ने पुलिस को और क्या-क्या बताया है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि नोएडा पुलिस ने एल्विश को 17 मार्च की शाम को गिरफ्तार किया था। कुछ महीने पहले एल्विश को एक रेव पार्टी में देखा गया था, जहां वह अपने दोस्तों के साथ कथित रूप से दुर्लभ सांपों को गले में डालकर डांस-पार्टी कर रहा था।
अब नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत केस दर्ज की है। इस कानून के तहत तब कार्रवाई की जाती है, जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो या मामला ड्रग्स की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। बता दें कि इस कानून के तहत सजा पाने वाले दोषी को जमानत मिलना आसान नहीं होता है।
Elvish Yadav Arrest: जानें पूरा मामला क्या था?
ये मामला साल 2023 का है, जब नोएडा पुलिस ने सांप का जहर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था। यह कार्रवाई पीपल फॉर एनिमल संस्था के गौरव गुप्ता की शिकायत पर हुई थी। गौरव ने यह आरोप लगाया था कि नोएडा की रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता है और उनके साथ वीडियो बनाया जाता है। इस शिकायत के आधार पर ही ड्रग्स डिपार्टमेंट ने वन विभाग के साथ सेक्टर 51 के एक बैक्वेट हॉल पर छापेमारी की थी। इस दौरान रविनाथ, राहुल, टीटूनाथ और जयकरन नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
You may like
Birthday Special: शबाना आजमी के ये दो ‘किस’, जिनपर आज भी होता है बवाल
Supreme Court: ‘माई लॉर्ड 18 महीनों से जेल में हूं’, चीनी नागरिक ने लगाई गुहार तो CJI चंद्रचूड़ ने जमानत को लेकर दे दिया बेहद अहम फैसला
Shabana Azmi: ने दोस्तों संग न्यूयॉर्क में सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, वीडियो शेयर कर दिखाई जश्न की झलक
Bihar News: पप्पू यादव के पिता का निधन, पटना एम्स में ली अंतिम सांस; सांसद बोले- मेरी दुनिया ही उजड़ गई
PM Modi Birthday: 74 साल के हुए पीएम मोदी; राष्ट्रपति समेत जानीमानी हस्तियों ने दी बधाई, दूरदर्शी नेता बताया
Odisha: प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा को देंगे सुभद्रा योजना की सौगात; पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से करेंगे बात