Connect with us

News

Elon Musk: एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने किया कमाल, एस्ट्रोनॉट्स की वापसी में निभाया अहम रोल

Published

on

Elon Musk: नासा एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से सुरक्षित घर वापसी हो गयी है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के धरती पर वापस लौटने के बाद पूरी दुनिया में खुशी का माहौल है। हर कोई सुनीता और उनके साथी के वापस लौटने से बेहद खुष है। लेकिन इस लम्हे को जिस शख्स ने यादगार बनाया है वह है एलन मस्क।

अंतरिक्ष में बीते नौ माह से फंसे हुए सुनीता और विल्मोर को धरती पर वापस लाने का जिम्मा इस बार बोइंग नहीं बल्कि एलन मस्क को सौंपा गया था। (Elon Musk) क्योंकि इससे पहले बोइंग स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सुनीता और उनके सहयोगी विल्मोर निर्धारित किये गये समय पर धरती वापस नहीं आ सके थे।

एलन मस्क ने नासा एस्ट्रोनॉट के लौटने पर खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने स्पेस एक्स और नासा की टीम को अंतरिक्ष यात्री को सुरक्षित वापस लाने के बधाई दी है। साथ ही इस मिशन को तवज्जो देने के लिए उन्होंने प्रेसिडेंट ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स को भी धन्यवाद दिया है।

Elon Musk: एस्ट्रोनॉट्स की वापसी में मस्क का रोल

पांच जून 2025 को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्टारलाइनर यान से केप कैनवेरल से अंतरिक्ष रवाना हुए थे। दोनों आठ दिन के मिशन के लिए अंतरिक्ष गए थे। (Elon Musk) लेकिन वहां पहुंचने के बाद अचानक यान से हीलियम लीक होने के साथ ही अन्य तकनीकी खामियां आने लगी। जिसके बाद आठ दिन के लिए अंतरिक्ष गये यात्री नौ माह तक वहीं पर फंसे रहे।

हालांकि इसके बाद भी बोइंग स्टारलाइनर को एस्ट्रोनॉट्स की वापसी के लिए सुरक्षित ही बताता रहा। लेकिन फिर एस्ट्रोनॉट्स की सुरक्षा के मद्देनजर यह जिम्मेदारी एलन मस्क के स्पेसएक्स को सौंपा गया। (Elon Musk) स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क हैं। एस्ट्रोनॉट्स को धरती लाने के लिए स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष पहुंचा और उनकी सुरक्षित वापसी कर बड़ी कामयाबी हासिल की।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *