News
PM Modi- Muhammad Yunus Meeting: मोदी और मोहम्मद यूनुस की बैंकॉक में होगी मुलाकात? विदेश मंत्री जयशंकर ने बता दिया

Published
1 महीना agoon
By
News Desk
PM Modi- Muhammad Yunus Meeting: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इच्छा जताई है। बांग्लादेश ने भारत से दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का अनुरोध किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी। (PM Modi- Muhammad Yunus Meeting) एस जयशंकर ने संसदीय समिति की बैठक में बताया कि आगामी BIMSTEC शिखर सम्मेलन में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बैठक का अनुरोध किया गया है, जिस पर विचार चल रहा है।

PM Modi- Muhammad Yunus Meeting: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर चिंता
बैठक में कुछ सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने विदेश मंत्री से सवाल किया कि इस मामले में भारत क्या कदम उठा रहा है। (PM Modi- Muhammad Yunus Meeting) एस जयशंकर ने बताया कि ढाका में अंतरिम सरकार ने दावा किया है कि ये हमले “राजनीतिक प्रेरित” थे। एस जयशंकर ने बताया कि पाकिस्तान के रवैये के कारण सार्क (SAARC) का प्रभावी कामकाज प्रभावित हुआ है, वहीं भारत BIMSTEC को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 2 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक में होने वाले BIMSTEC शिखर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं, हालांकि उन्होंने इस यात्रा की पुष्टि नहीं की।

दोनों नेताओं के बीच संभावित मुलाकात पर विचार
विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने श्रीलंका का दौरा करेंगे। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या मोदी BIMSTEC सम्मेलन के दौरान मोहम्मद यूनुस से मुलाकात करेंगे, तो जयशंकर ने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है, लेकिन कोई प्रतिबद्धता नहीं दी। (PM Modi- Muhammad Yunus Meeting) बैठक में कांग्रेस और शिवसेना सहित कई सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की लक्षित हत्याओं का मुद्दा उठाया और पूछा कि भारत इस स्थिति को सुधारने के लिए क्या कदम उठा रहा है। विदेश मंत्री ने बताया कि भारत बांग्लादेश सरकार के साथ लगातार बातचीत कर रहा है और इस मामले को उठाता रहेगा।
भारत के दक्षिणी और सीमावर्ती मुद्दों पर भी चर्चा
बैठक में कुछ सांसदों ने मछुआरों की आजीविका और श्रीलंका के साथ समस्याओं का मुद्दा उठाया, वहीं पाकिस्तान और म्यांमार से होने वाली ड्रग्स और हथियारों की तस्करी पर भी चिंता व्यक्त की गई। विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर कार्रवाई कर रही है और इसे संबंधित देशों के साथ उठाया जा रहा है। बैठक के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने बांग्लादेश, म्यांमार, मालदीव और श्रीलंका के साथ भारत के रिश्तों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी।
You may like
Char Dham Yatra: आज से शुरू हुई आस्था की पवित्र यात्रा, शुभ मूहुर्त में खुले कपाट
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…
Pahalgam terror attack: अबतक 573 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा भारत, पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती