News
Honey Singh New Song: हनी सिंह फिर मचाएंगे धमाल, Teri Yaadein गाने का जबरदस्त टीजर देखें यहां

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Honey Singh New Song: बॉलीवुड सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह अपना कमबैक कर चुके हैं, और अब फिर वे पहले की तरह अपना एक से एक धांसू गाना रिलीज कर रहें हैं। हनी सिंह के कमबैक से उनके फैंस बेहद खुश हैं, क्योंकि उन्हें बैक टू बैक हनी सिंह द्वारा धमाकेदार सरप्राइज़ मिल रहा है। अभी हाल ही में रिलीज हुआ उनका गाना लाल परी धमाल मचाए हुए है कि वे अब फिर अपने एक बेहतरीन गाने के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं, जिसका टीजर आज उन्होंने जारी कर दिया है, आइए दिखाते हैं।

Honey Singh New Song: हनी सिंह का नया गाना तेरी यादें
हनी सिंह के नए गाने का नाम तेरी यादें (Honey Singh New Song) हैं, जिसका टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। हनी सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने इस गाने के बारे में हिंट दे रहे थे, और आज आखिरकार गाने का जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें हनी सिंह का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं थोड़ी सी झलक अभिनेत्री नरगिस फाखरी की भी देखने को मिल रही है।

तेरी यादें गाने के टीजर (Teri Yaadein Teaser) ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। उनके फैंस से अब इंतजार नहीं हो रहा है कि ये गाना रिलीज कब होगा। जिस तरह का क्रेज टीजर देखने के बाद बन गया है, उसे देख साफ है कि नरगिस फाखरी और हनी सिंह का ये गाना सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। (Honey Singh New Song) तेरी यादें गाने का टीजर रिलीज तो ही गया है, लेकिन गाना कब रिलीज होगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, बस इतना हिंट दिया गया है कि गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा। हनी सिंह के फैंस तो अभी से ही गाने को ब्लॉकबस्टर बता रहें हैं। नरगिस फाखरी के लुक के फैंस दीवाने बन चुके हैं। बता दें कि Teri Yaadein गाने की टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
You may like
No Entry 2 Star Cast: नो एंट्री 2 में नजर आएंगी टोटल 9 एक्ट्रेसस, अनीस बज्मी ने दिया बड़ा अपडेट
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Ileana D’Cruz Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं इलियाना डिक्रूज, दिया बेटे को जन्म, रखा ये प्यारा नाम, तस्वीरें वायरल
Lahore 1947 : विवादों के बाद आमिर खान जाने कब रिलीज करेंगे लाहौर 1947, विभाजन की दर्दनाक कहानी
Michael Jackson: आज भी संगीत की दुनिया का राजा
Son of Sardaar 2 Poster: सन ऑफ सरदार 2 का नया पोस्टर जारी, जानिए कबतक रिलीज होगी फिल्म