News
Kangana Ranaut On Emergency: क्या देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं कंगना रनौत? बोलीं- ‘मैंने सिर्फ फिल्म की है, जिसे देखकर कोई नहीं चाहेगा…’

Published
1 वर्ष agoon
By
News DeskKangana Ranaut On Emergency: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने एक इंटरव्यू में देश की प्रधानमंत्री बनने की अपनी इच्छा को लेकर बात की।
कंगना से जब पूछा गया कि क्या वह कभी देश की प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैंने अभी-अभी इमरजेंसी नाम की सिर्फ एक फिल्म की है। (angana Ranaut On Emergency)जिसे देखकर कोई भी नहीं चाहेगा कि मैं प्रधानमंत्री बनूं।”

गौरतलब है कि इमरजेंसी फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यह फिल्म 1975 में लगे आपातकाल पर आधारित है।
कंगना ने आगे कहा, “मैं एक अभिनेत्री हूं और मुझे अभिनय करना पसंद है। (Kangana Ranaut On Emergency) मैं राजनीति में जाने के बारे में नहीं सोच रही हूं।”
हालांकि, कंगना ने यह भी कहा कि वह देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक नागरिक के रूप में देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हूं। मैं अपनी आवाज का इस्तेमाल सामाजिक मुद्दों पर बात करने के लिए करूंगी।”

मैंने सिर्फ फिल्म बनाई है
कंगना ने मीडिया से बात करते हुए लिखा- ‘मैंने इमरजेंसी नाम की सिर्फ एक फिल्म की है. वो फिल्म देखने के बाद कोई भी नहीं चाहेगा कि मैं प्रधानमंत्री बनूं.’ इमरजेंसी की बात करें तो इसमें कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. (Kangana Ranaut On Emergency) इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है.

कंगना ने एएनआई से इमरजेंसी के बारे में बात करते हुए कहा था- इमरजेंसी हमारे इतिहास का सबसे जरुरी और डार्क चैप्टर है. (Kangana Ranaut On Emergency) जिसके बारे में यंग इंडिया को पता होना चाहिए. मैं अपने सुपर टैलेंटिड एक्टर्स सतीश जी, अनुपम जी, श्रेयस, महिमा और मिलिंद को शुक्रिया कहना चाहती हूं इस क्रिएटिव जर्नी में साथ देने के लिए.
बता दें इमरजेंसी 14 जून 2024 को सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर लोगों में बहुत बज है. क्रिटिक्स का मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है.
You may like
Manoj Kumar Death News: मनोज कुमार’ का निधन केवल एक अभिनेता का नहीं, बल्कि एक विचार और युग का अंत, एक अपूर्णनीय क्षति
West Bengal: ‘ममता बनर्जी इस्तीफा दें, वे जेल जाएंगी’, शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर भाजपा का सीएम पर हमला
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में CM और LG के बीच बढ़ा टकराव, अफसरों के तबादले पर उमर अब्दुल्ला खफा
Chhorii 2 Trailer: खौफ बढ़ने वाला है रौंगटे खड़े कर देने वाला छोरी 2 का ट्रेलर जारी
Kesari Chapter 2 Trailer: जालियावाला बाग के दर्द को एक बार फिर से उजागर करेगी केसरी चैप्टर 2 ट्रेलर
Kantara 2 Release Date: इंतजार हुआ खत्म इस दिन रिलीज होगी कंतारा चैप्टर 1
Pingback: Raebareli News : जहरीला फल खाने से नौ बच्चे बीमार, बादाम समझकर खा लिया जेट्रोफा - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Shri Kalki Dham: आज संभल पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा - भारत