News
Kareena Kapoor: बेस्टफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद करीना ने पोस्टपोन कर दिया है अपना काम, इवेंट में जाना किया कैंसिल

Published
12 महीना agoon
By
News Desk
Kareena Kapoor: मलाइका अरोड़ा के पिता के निधन के बाद से हर कोई शॉक्ड है. मलाइका के पिता ने घर की छत से कूदकर जान दी है. जिसके बाद से मलाइका का पूरा परिवार सदमे में है. मलाइका और उनकी बहन अमृता दोनों को संभालने के लिए उनके दोस्त उनके साथ हैं. (Kareena Kapoor) जैसे ही पिता के निधन के बारे में दोनों बहनों को पता चला था वो तुरंत घर आ गई थीं. इस दौरान उनकी बेस्टफ्रेंड करीना कपूर उनके साथ खड़ी नजर आईं. बेस्टफ्रेंड्स का साथ देने के लिए करीना ने अपने काम को भी पोस्टपोन कर दिया है.

करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. करीना इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी थीं. (Kareena Kapoor) अब जैसे ही उनकी दोस्त मुश्किल में फंसी हैं उन्होंने अपना सारा काम छोड़कर उनका साथ देने का फैसला किया है.

Kareena Kapoor: काम किया पोस्टपोन
रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर ने कुछ दिनों तक अपने काम को पोस्टपोन कर दिया है. करीना ने ये फैसला बेस्टफ्रेंड मलाइका और अमृता के पिता के निधन के बाद लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक करीना को आज मुंबई में एक इवेंट अटेंड करना था लेकिन अब करीना की टीम ने उसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया है.
करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा चारों ही बहुत अच्छी दोस्त हैं. हमेशा एक-दूसरे के मुश्किल समय में साथ में खड़ी रही हैं. हर खुशी के मौके पर भी ये चारों दोस्त साथ में नजर आती हैं.

बता दें जैसे ही मलाइका के पिता के निधन की खबर सामने आई थी तभी करीना अपने पति सैफ अली खान के साथ मलाइका के घर पहुंच गई थीं. वहीं करिश्मा भी दोस्तों के साथ खड़े रहने के लिए तुरंत आ गई थीं. मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान, बेटा अरहान खान, अर्जुन कपूर और अरबाज की फैमिली भी मलाइका के घर पहुंचे थे.
You may like
Mahavatar Narsimha: ‘वॉर 2’ को पीटकर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई ‘महावतार नरसिम्हा’
Hera Pheri 3: अक्षय का नया वीडियो देख ‘हेरा फेरी 3’ फैन्स का दिल बुझ जाएगा!
Bigg Boss 19 Contestants: भोजपुरी की ये हॉट दिवा बिग बॉस में दिखाएंगी जलवा, एंट्री पक्की
Govinda-Sunita Ahuja Divorce: गोविंदा से तलाक ले रहीं सुनीता आहूजा, लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Giaa Manek Wedding: टीवी की गोपी बहु की हुई शादी, जानिए कौन है उनका रियल लाइफ अहम
Ek Chatur Naar Teaser: बेगम वर्सेज बादशाह! एक चतुर नार का टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
Pingback: Jaya Prada: जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में आज सुनवाई, कई बार जारी हो चुके हैं गैर जमानती वारंट - भारत