News
Khel Khel Mein Advance Booking: तीनों फिल्मों के बाद एक और फ्लॉप मूवी देंगे अक्षय कुमार? पहले दिन सिर्फ इतना कर पाएगी बिजनेस

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Khel Khel Mein Advance Booking: अक्षय कुमार का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल रहा है. उनकी लास्ट कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं जिसकी वजह से उनके फैंस बहुत नाराज हैं. अक्षय कुमार अब नई फिल्म खेल खेल में लेकर आ रहे हैं. (Khel Khel Mein Advance Booking) ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में मल्टीस्टार कास्ट है लेकिन इसे लेकर लोगों में ज्यादा बज देखने को नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से फैंस को डर है कि अक्षय की एक और फिर फ्लॉप ना हो जाए. अगर अक्षय की खेल खेल में भी फ्लॉप होती है तो ये चौथी फिल्म होगी.

खेल खेल में की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, एमी विर्क, तापसी पन्नू, फरदीन खान, प्रज्ञा जैसवाल और आदित्य सील अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. पहले दिन की बुकिंग के बाद आंकड़े कुछ खास सामने नहीं आए हैं.
Khel Khel Mein Advance Booking: पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
खेल खेल में की एडवांस बुकिंग हाल ही में ओपन हुई थी. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शुरुआत स्लो होने वाली है. एक दिन में सिर्फ 2000 टिकट बिके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग 795 शोज के लिए ओपन हुई है. आज सुबह तक फिल्म के 8.81 लाख के टिकट ही बिके हैं. फिल्म के ट्रेलर और गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन वो रिस्पॉन्स टिकट की बुकिंग में नहीं नजर आ रहा है.

पहले फ्लॉप हुईं ये फिल्में
अक्षय कुमार की बीती तीन फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुईं हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म ओएमजी 2 थी. उसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म कमाई नहीं कर पाई है. (Khel Khel Mein Advance Booking) इस लिस्ट में मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा शामिल हैं. तीनों ही फिल्मों से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं मगर ये उनपर खरी नहीं उतर पाईं थीं.
खेल खेल में का क्लैश जॉन अब्राहम की वेदा और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 से होने वाला है. स्त्री 2 को लेकर लोगों में बहुत बज है. ये फिल्म वेदा और खेल खेल में दोंनों पर भारी पड़ने वाली है.
You may like
Sonakshi Sinha Pregnant: क्या प्रेगनेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? इस वीडियो को देख फैंस को हुआ शक
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
Dr. APJ Abdul Kalam Jayanti: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप
Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी