News
Khel Khel Mein Advance Booking: तीनों फिल्मों के बाद एक और फ्लॉप मूवी देंगे अक्षय कुमार? पहले दिन सिर्फ इतना कर पाएगी बिजनेस

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Khel Khel Mein Advance Booking: अक्षय कुमार का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल रहा है. उनकी लास्ट कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं जिसकी वजह से उनके फैंस बहुत नाराज हैं. अक्षय कुमार अब नई फिल्म खेल खेल में लेकर आ रहे हैं. (Khel Khel Mein Advance Booking) ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में मल्टीस्टार कास्ट है लेकिन इसे लेकर लोगों में ज्यादा बज देखने को नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से फैंस को डर है कि अक्षय की एक और फिर फ्लॉप ना हो जाए. अगर अक्षय की खेल खेल में भी फ्लॉप होती है तो ये चौथी फिल्म होगी.

खेल खेल में की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, एमी विर्क, तापसी पन्नू, फरदीन खान, प्रज्ञा जैसवाल और आदित्य सील अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. पहले दिन की बुकिंग के बाद आंकड़े कुछ खास सामने नहीं आए हैं.
Khel Khel Mein Advance Booking: पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
खेल खेल में की एडवांस बुकिंग हाल ही में ओपन हुई थी. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शुरुआत स्लो होने वाली है. एक दिन में सिर्फ 2000 टिकट बिके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग 795 शोज के लिए ओपन हुई है. आज सुबह तक फिल्म के 8.81 लाख के टिकट ही बिके हैं. फिल्म के ट्रेलर और गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन वो रिस्पॉन्स टिकट की बुकिंग में नहीं नजर आ रहा है.

पहले फ्लॉप हुईं ये फिल्में
अक्षय कुमार की बीती तीन फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुईं हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म ओएमजी 2 थी. उसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म कमाई नहीं कर पाई है. (Khel Khel Mein Advance Booking) इस लिस्ट में मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा शामिल हैं. तीनों ही फिल्मों से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं मगर ये उनपर खरी नहीं उतर पाईं थीं.
खेल खेल में का क्लैश जॉन अब्राहम की वेदा और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 से होने वाला है. स्त्री 2 को लेकर लोगों में बहुत बज है. ये फिल्म वेदा और खेल खेल में दोंनों पर भारी पड़ने वाली है.
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत
PM Modi Met Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्या से शादी के बाद PM Modi से मिली एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला, दिया ये स्पेशल गिफ्ट