News
Vinesh Phogat Latest News: कुश्ती से संन्यास का फैसला वापस लेंगी विनेश फोगाट? मिलेगा गोल्ड मेडल, खाप पंचायत की भारत रत्न सहित 7 बड़ी मांग

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Vinesh Phogat Latest News: हरियाणा में कई खाप पंचायतों ने रविवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन करते हुए उनके लिए न्याय और उन्हें भारत रत्न दिये जाने की मांग की. विनेश को पेरिस ओलंपिक के फाइनल से 100 ग्राम अधिक वजन का पाये जाने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. (Vinesh Phogat Latest News) खाप पंचायतों (जाति के आधार पर) ने हरियाणा के चरखी दादरी में ‘सर्व खाप महापंचायत’ की. सभी ने विनेश से कुश्ती से संन्यास लेने के अपने फैसले की समीक्षा करने की भी अपील की.
महापंचायत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांगवान खाप के प्रमुख सोमबीर सांगवान ने कहा कि पूरे मामले की जांच उच्चतम न्यायालय के मौजूदा जज से करवाई जानी चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए. मामले में किसी साजिश के सवाल पर सांगवान ने जानना चाहा कि उनका वजन अचानक कैसे बढ़ गया. (Vinesh Phogat Latest News) उन्होंने कहा कि उनके साथ कई लोग थे और यह उनकी जिम्मेदारी थी कि उनका वजन नहीं बढ़े.

Vinesh Phogat Latest News: खाप पंचायत ने रखी ये मांग
- पूरे प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए. दोषियों को कटघरे में खड़ा कर उन्हें सजा दी जाए और बेटी को न्याय मिलना चाहिए.
- विनेश फोगाट को केंद्र और राज्य सरकार स्वर्ण पदक विजेता का सम्मान दें.
- नांदल भवन के अंदर सर्वखाप ने जो फैसला लिया है.हम उसका अनुमोदन करते हैं. (Vinesh Phogat Latest News) विनेश फोगाट को हम गोल्ड मेडल से नवाजेंगे.
- सभी खापें अपने-अपने इलाके में डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टरों पर डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगी.
- खाप पंचायतों ने विनेश से कुश्ती से संन्यास लेने के अपने फैसले की समीक्षा करने की भी अपील की है. उन्हें अपनी कुश्ती पहले की तरह जारी रखनी चाहिए. सर्वखाप-सर्वपंचायत उनके साथ खड़ी है.
- विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए.
- नांदल भवन रोहतक में सामूहिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाए.
‘विनेश फोगाट को राजनीति में आना चाहिए या नहीं’
वहीं जब विधायक सोमबीर सांगवान से पूछा गया कि विनेश फोगाट को राजनीति में आना चाहिए या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उन पर निर्भर करता है. (Vinesh Phogat Latest News) खाप पंचायतों ने यह भी घोषणा की कि वे एक समारोह आयोजित करके उनका सम्मान करेंगे.
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR