News
Khel Khel Mein Advance Booking: तीनों फिल्मों के बाद एक और फ्लॉप मूवी देंगे अक्षय कुमार? पहले दिन सिर्फ इतना कर पाएगी बिजनेस

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Khel Khel Mein Advance Booking: अक्षय कुमार का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चल रहा है. उनकी लास्ट कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं जिसकी वजह से उनके फैंस बहुत नाराज हैं. अक्षय कुमार अब नई फिल्म खेल खेल में लेकर आ रहे हैं. (Khel Khel Mein Advance Booking) ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में मल्टीस्टार कास्ट है लेकिन इसे लेकर लोगों में ज्यादा बज देखने को नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह से फैंस को डर है कि अक्षय की एक और फिर फ्लॉप ना हो जाए. अगर अक्षय की खेल खेल में भी फ्लॉप होती है तो ये चौथी फिल्म होगी.

खेल खेल में की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ वाणी कपूर, एमी विर्क, तापसी पन्नू, फरदीन खान, प्रज्ञा जैसवाल और आदित्य सील अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. पहले दिन की बुकिंग के बाद आंकड़े कुछ खास सामने नहीं आए हैं.
Khel Khel Mein Advance Booking: पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
खेल खेल में की एडवांस बुकिंग हाल ही में ओपन हुई थी. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म की शुरुआत स्लो होने वाली है. एक दिन में सिर्फ 2000 टिकट बिके हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग 795 शोज के लिए ओपन हुई है. आज सुबह तक फिल्म के 8.81 लाख के टिकट ही बिके हैं. फिल्म के ट्रेलर और गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन वो रिस्पॉन्स टिकट की बुकिंग में नहीं नजर आ रहा है.

पहले फ्लॉप हुईं ये फिल्में
अक्षय कुमार की बीती तीन फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुईं हैं. उनकी आखिरी हिट फिल्म ओएमजी 2 थी. उसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म कमाई नहीं कर पाई है. (Khel Khel Mein Advance Booking) इस लिस्ट में मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां और सरफिरा शामिल हैं. तीनों ही फिल्मों से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं मगर ये उनपर खरी नहीं उतर पाईं थीं.
खेल खेल में का क्लैश जॉन अब्राहम की वेदा और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 से होने वाला है. स्त्री 2 को लेकर लोगों में बहुत बज है. ये फिल्म वेदा और खेल खेल में दोंनों पर भारी पड़ने वाली है.
You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक