News
kolkata News: होटल में आग लगने से 14 लोगों की मौत, आनन-फानन में बिल्डिंग से कूदकर लोगों ने बचाई जान
Published
6 महीना agoon
By
News Deskkolkata News: कोलकाता के मेचुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। शहर के पुराने इलाके में स्थित श्रतुराज होटल में रात करीब 8:15 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और आग होटल के ऊपरी मंजिल में पहुँच गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। (kolkata News) आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दमकल की कई गाड़ियाँ पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। आग इतनी भीषण थी कि कई लोगों को जान बचाने के लिए खिड़कियों और बालकनियों से छलांग लगानी पड़ी। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है।

kolkata News: पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा
कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि फिलहाल 14 शव बरामद किए जा चुके हैं और कुछ अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (kolkata News) उन्होंने कहा कि आग के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है। फिलहाल होटल में आग की वजह शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारण जांच के बाद ही सामने आएगा। घटना की जानकारी मिलते ही कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और राज्य मंत्री शशि पंजाओ मौके पर पहुंचे। मेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद फोन कर घटना की पूरी जानकारी ली है और घायलों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। वहीं, हादसे के बाद होटल का मालिक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।
घटना पर शुरू हुई राजनीति
राजनीतिक हलकों में भी इस हादसे की गूंज सुनाई दी। पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। (kolkata News) उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा नियमों की अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ, जिसकी भारी कीमत लोगों को जान गंवाकर चुकानी पड़ी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभंकर सरकार ने कोलकाता नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा उपाय पहले से सुनिश्चित किए गए होते, तो इतनी बड़ी जान-माल की क्षति टाली जा सकती थी।
You may like

Bangladesh News: शेख हसीना के समर्थकों से डर गए मोहम्मद यूनुस! 7000 पुलिस कर्मियों को किया तैनात, बांग्लादेश की सियासत में मचा भूचाल

Bihar Assembly Election 2025: भगवान के बाप की भी औकात नहीं…ये क्या बोल गए पप्पू यादव? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Kupwara Encounter: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाल हो गया पूरा आसमान, 29 दमकल…

Delhi Rohini fire: दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाल हो गया पूरा आसमान, 29 दमकल…

Azam Khan News: टूटने से बचे रिश्ते! अखिलेश यादव से मिले आजम खान, पर बिहार चुनाव पर दिया बड़ा ‘धमाकेदार’ बयान!

Lucknow News: अफसरों पर भड़कीं मेयर! बोलीं आप सब जनता के नौकर, संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याएं






