News
Rajasthan News: डिग्गी बाजार के एक होटल में लगी आग, बचने के लिए खिड़की से कूदे लोग, अब तक 4 की मौत

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Rajasthan News: आज गुरुवार को अजमेर के डिग्गी बाजार इलाके में एक होटल में आग लग गई। यह आग नाज होटल में सुबह करीब आठ बजे के आस पास लगी थी। (Rajasthan News) होटल में सुबह के वक्त वहां ठहरे लोग कुछ समझ पाते उससे पहले की पूरे होटल में आग की लपटे फ़ैल गई थी। आग इतनी भीषण थी कि लोगों को भागने का मौका ही नहीं मिला। जल्दबाजी में लोग इधर-उधर भागने लगे जान बचाने के लिए लोग खिड़की से भी कूदे लेकिन उसके बावजूद भी आग में झुलसकर चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कई गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।आग लगने के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया जिसके बाद आग बुझाना शुरू किया गया।

Rajasthan News: क्या है आग लगने की वजह
डिग्गी बाजार इलाके के नाज होटल में लगी आग की वजह फिलहाल शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने के बाद लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। (Rajasthan News) एक माँ ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खिड़की से बाहर फेंक दिया था। आज आग की वजह से जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमे 4 साल का मासूम बच्चा और एक महिला शामिल हैं। कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं।

होटल के आस पास रहने वाले लोगों ने बताया कि सबसे पहले होटल के AC से धमाके की आवाज आई जिसके तुरंत बाद वो और उनकी पत्नी बाहर निकल के आये। उस समय एक युवक तुरंत खिड़की से कूद गया जिसके सिर पर गंभीर चोट भी आई। फायर ब्रिगेट की टीम आधे घण्टे बाद मौके पर आई। जिसके बाद काफी लम्बे समय बाद आग पर काबू पाया गया। अजमेर के कलेक्टर लोक बंधु ने इस हादसे को लेकर बताया कि पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने होटल के सभी फ्लोर की जांच कर ली है और वहां कोई नहीं मिला।
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR