राजनीति
Lok Sabha Election : बंगाल में CM योगी ममता बनर्जी की लगाई क्लास, बोले – बड़े माफिया यूपी छोड़ चुके या फिर जहन्नम भेज दिए गए

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Lok Sabha Election : यूपी में मुख्यमंत्री एवं भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ सूबे में तो एनडीए उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार कर ही रहें हैं, अन्य राज्यों में भी भाजपा प्रत्याशियों के लिए लोकसभा चुनाव की बागडोर उठाए हुए हैं। लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सीएम योगी मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पहुंचे, यहां पर उन्होंने वीरभूमि में भाजपा की एक चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली में योगी ने यूपी में भाजपा शासन की कानून व्यवस्था का बंगाल में जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की क्लास लगाई तो इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला।
अयोध्या : मुकेश अंबानी के पुत्र आकाश अंबानी पहुंचे अयोध्या
— Shivani Verma (@Shivani75372259) April 30, 2024
महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड हुआ प्राइवेट जेट #Ayodhya #AkashAmbani #Ambani #india24x7livetv pic.twitter.com/dfItYUq7fD
Lok Sabha Election : माफियाओं की संपत्ति जब्त कर गरीबों बांट देंगे
सीएम योगी ने रैली में आए हुए लोगों से कहा कि बीजेपी आपको विश्वास दिलाती है कि हम यहां (बंगाल) के माफियाओं की सारी संपत्ति जब्त कर लेंगे और गरीबों में बांट देंगे। यूपी में तो आपने देखा ही होगा कि कैसे वहां पर बड़े बड़े माफिया का हाल किया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय सभी बड़े माफिया या तो उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं या फिर उन्हें जहन्नम का रास्ता दिखा दिया गया है। अगर लोकसभा में बंगाल में भाजपा को सबसे अधिक सीटें मिलेंगे और विधानसभा चुनाव भाजपा की सरकार आएगी तो यहां पर भी बड़े बड़े माफिया का वही हाल किया जाएगा, जैसा यूपी में माफियों के साथ किया गया है।
Lok Sabha Election : संदेशखाली के गुंडों का होगा बुरा हाल
योगी ने कहा कि आबादी का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश सभी 80 लोकसभा सीट मोदी के गले में 80 मनको की माला पहनाने जा रहा है। मोदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षा हुआ है। दुनिया में भारत का सम्मान बड़ा है। देश में बड़े बड़े विकास के काम किये जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर भाजपा आपको आश्वासन देती है कि बंगाल में रामनवमी के दिन दंगा करने वाले और संदेशखाली जैसी घटना करने वाले गुंडों को सजा दिलाने का काम भाजपा की सरकार करेगी। एक बार मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आने दीजिए, फिर बंगाल के गुंडों के साथ क्या होगा वो आपको पता चल जाएगा।

Lok Sabha Election : आखिरी रामनवमी के दिन बंगाल में दंगा क्यों?
उन्होंने कहा कि राम भारत के रग रग में बसे हैं, उनके बिना कोई काम नहीं हो सकता है। हिन्दू धर्म में मांगलिक काम से लेकर अंतिम यात्रा में राम का नाम लिया जाता है। उन्होंने कहा कि बंगाल में रामनमवी पर तो दंगा हो जाता है, मगर यूपी में न रामनवमी पर, नवरात्रि पर और न ही शारदीय नवरात्रि के समय दुर्गा पूजा के दौरान दंगा नहीं होता है। मैं बंगाल की सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर रामनवमी और बैशाखी पर ही यहां पर दंगा क्यों होता है? इन दंगाइयों के खिलाफ ममता दीदी ने एक्शन क्यों नहीं? अगर ये दंगाई यूपी में होते तो अब तक इनको उलटा लटका दिया जाता। इनका ऐसा हाल कर दिया जाता कि 7 पीढ़ियां भूल जाती दंगा करने को।
Lok Sabha Election : कांग्रेस और टीएमसी एक ही थाली के चट्टे बट्टे
योगी ने कहा कि अगर सूबे की जनता को सुनार बंगाल चाहिए तो मोदी की सरकार को लाना पड़ेगा। जिस बंगाल ने भारत को सिखाया था कि ‘गर्व से कहो, हम हिंदू हैं, उस बंगाल में आज हिंदू परंपरा और संस्कृति को रौंदने का प्रयास सत्ता के संरक्षण में हो रहा है। बंगाल ‘हिंदू विहीन’ करने की साजिश का शिकार कैसे हो रहा है? कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस दोनों एक ही थाले के चट्टे बट्टे हैं। दोनों पार्टियां बंगाल को लूटने के लिए और भारत के खिलाफ साशिज रचने के लिए एक हैं।
You may like
Bhagwant Mann comment on Modi: JCB देखने वालों से भी कम आबादी वाले देशों में घूम रहे हैं मोदी? भगवंत मान का तंज़ बना राष्ट्रीय बवाल! BJP ने किया पलटवार
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Parliament one nation one election meeting started: संसद में शुरू हुई बड़ी बैठक! ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर हो सकता है ऐतिहासिक फैसला, देश की राजनीति बदलने वाली है?
Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज
Bharat Bandh 9 July 2025: भारत बंद का ऐलान! PM मोदी की नीतियों के खिलाफ 25 करोड़ से ज्यादा भारतीय, करेंगे हड़ताल
MNS Protest On Language Dispute: मराठी के नाम पर छिड़ गया ‘महायुद्ध’! सड़कों पर उतर आये MNS कार्यकर्ता, पुलिस ने लिया हिरासत में