News
Lucknow News : गोमती नदी में डूबती लड़की को बचाने में चली गई युवक की जान

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Lucknow News : उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज घटना सामने आई है। राजधानी के थाना मदेयगंज क्षेत्र में पक्के पुल से गोमती नदी में एक लड़की ने छलांग लगा दी। वहीं, किशोरी को बचाने के लिए वहां गुजर रहे एक रिक्शा चालक ने भी गोमती नदी में कूद गया। शोर सुनकर पास में रहने वाले गोताखोर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों ने दोनों को बाहर निकाला और बलरामपुर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Arunachal Pradesh : एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के CM बने पेमा खांडू, अमित शाह-जेपी नड्डा हुए शामिलhttps://t.co/A7fydwz1NE pic.twitter.com/UrH35JmXep
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 13, 2024
Lucknow News : लड़की को बचाने में चली गई युवक की जान

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के दुबग्गा निवासी मानसी निगम (15) पुत्री संजय निगम ने माता पिता की डांट से आहत होकर मंगलवार की रात्रि में गोमती नदी में छलांग लगा दी। ई-रिक्शा चालक शादाब (25 ) पुत्र स्वर्गीय जकी शाहदोषी मजार ने लड़की को नदी में छलांग लगाते देखा तो वह भी किशोरी के पीछे गोमती नदी में कूद गया ताकि वह उसे को बचा सके।
लेकिन, अंधेरा होने के चलते वह नदी की गहराई को भांप नहीं सका और वह खुद नदी में डूबने लगा। गोताखोर रामलखन ने दोनों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन तब तक शादाब की मौत हो चुकी थी।

Lucknow News : इलाज के लिए ट्रामा सेंटर किया भर्ती

स्थानीय निवासी गोताखोर राम लखन ने बताया की मंगलवार की रात्रि उन्हें सूचना मिली की एक लड़की ने पक्का पुल से छलांग लगा दी है। उन्होंने नदी में एक युवती को उतराता देखा तो उन्होंने किशोरी को बाहर निकाला तो देखा की उसकी सांस चल रही थी।
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और उसके परिजनों ने मौके पर पहुंचकर किशोरी के इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज करवा लिया। वहीं युवती को बचाने के लिए नदी में कूदे लड़के की डूबने से मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि शादाब ने किशोरी को हाथ पकड़कर किनारे कर दिया, लेकिन वह गहरे पानी में चले गये।
You may like
Ranveer Allahbadia ने मांगी माफी, पैरेंट्स को लेकर किया था अश्लील मजाक, कंट्रोवर्शियल पार्ट हटाएंगे मेकर्स
PM Modi: ‘मैं अपने दोस्त ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक’; फ्रांस-अमेरिका की यात्रा से पहले बोले पीएम मोदी
US Politics: ट्रंप के फैसलों को कानूनी चुनौती, उपराष्ट्रपति वेंस-मस्क बोले- अमेरिकी अदालतों के अधिकार पर सवाल
Milkipur by-election: हिंदुओं को एकजुट रखने की रणनीति रही कामयाब, पीडीए के बजाय बंटेंगे तो कटेंगे का नारा रहा प्रभावी
Bharti Singh: महाकुंभ में क्यों नहीं जाना चाहती हैं भारती सिंह? कॉमेडियन बोली- ‘बेहोश होकर मरने से अच्छा…’
Prayagraj News: जौनपुर, कौशांबी, लखनऊ, अयोध्या और मीरजापुर से महाकुंभ आने वालों के लिए बड़ी खबर, इस रूट से नहीं जा पाएंगे, जानें- नया रास्ता
Pingback: Delhi News : CM केजरीवाल से मुलाकात के बाद बोलीं आतिशी, जनता के बीच रहने का सीएम ने दिया निर्देश - भारतीय समा