News
NEET-UG परीक्षा 2024 होगी रद्द? छात्रों की याचिकाओं पर कल सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को NEET-UG परीक्षा में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाले कई उम्मीदवारों द्वारा दायर नई याचिकाओं पर विचार करेगा. दरअसल, नीट यूजी परीक्षा पर सवाल उठाने वाली 10 याचिकाएं 40 से अधिक छात्रों द्वारा दायर की गई हैं और एक याचिका स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) द्वारा दायर की गई है.
सुप्रीम कोर्ट एनटीए द्वारा दायर 4 याचिकाओं पर भी विचार करेगा, जिसमें विभिन्न उच्च न्यायालयों से नीट यूजी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की गई है. 20 छात्रों की ओर से दायर एक याचिका में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट (यूजी)-2024 में कथित अनियमितताओं की सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जाँच की मांग की गई है.
याचिका में न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति या किसी स्वतंत्र एजेंसी को अकादमिक पृष्ठभूमि जाँच, फोरेंसिक विश्लेषण सहित परीक्षा के बाद विश्लेषण करने और ऐसे सभी उम्मीदवारों की जाँच करने के निर्देश देने की माँग की गई है, जिन्होंने 620 और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. नीट (यूजी)-2024 परीक्षा को रद्द करने और इसे नए सिरे से आयोजित करने के निर्देश मांगे गए हैं.
Bihar Reservation : CM नीतीश कुमार को HC से बड़ा झटका, अब नहीं मिलेगा 65 फीसदी आरक्षण, आदेश रद्द
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 20, 2024
Read more at: https://t.co/PtMO08ASaO pic.twitter.com/JgaTxVDkfe
परीक्षा के बाद ही मामला पहुंच गया था सुप्रीम कोर्ट

17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2024 के परिणाम जारी करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. दरअसल, शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर कर इस साल प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के बाद परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग की गई थी.
CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि वह अखिल भारतीय परीक्षा को नहीं रोक सकती. लेकिन याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. पीठ ने कहा कि हम इस मामले पर ग्रीष्मावकाश के बाद विचार करेंगे.लेकिन अखिल भारतीय परीक्षा के नतीजों पर रोक नहीं लगा सकते. ये याचिका वंशिका यादव ने दायर की है.
याचिका के अनुसार, राजस्थान में NEET स्नातक परीक्षा के दौरान, राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों की रिपोर्टों से पता चला कि परीक्षा की तारीख से पहले प्रश्न पत्र लीक हो गया था. याचिका में आरोप लगाया गया है कि पटना में अधिक चिंताजनक घटनाएं देखी गई हैं, जहां राज्य पुलिस द्वारा कई व्यक्तियों को उक्त परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्न पत्र प्राप्त करने की विश्वसनीय जानकारी पर गिरफ्तार किया गया है.
पटना में आर्थिक और साइबर अपराध प्रभाग ने जांच संभाली और पाया कि प्रथम दृष्टया, लीक एक संगठित गिरोह द्वारा किया गया था. जांच के बाद 13 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
Pingback: NEET Exam Case : 'मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए तेजस्वी के PS ने बुक कराया था रूम', NEET केस पर बिहार के डिप्टी CM का
Pingback: NEET Paper Leak Case : NSUI का शिक्षा मंत्री के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन, परीक्षा रद्द करने की मांग - India 24x7 Live TV | Latest News Upd
Pingback: PM Modi : वाराणसी में PM मोदी के काफिले पर चप्पल या फूलमाला ! जानिए क्या है सच्चाई ? - India 24x7 Live TV | Latest News Updates